नई दिल्ली। लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के छोटे भाई रामचंद्र पासवान का रविवार को यहां निधन हो गया। वे 57 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी सुनैना कुमारी, दो पुत्र और एक पुत्री हैं।
उनका निधन राजधानी के राममनोहर लोहिया अस्पताल में दोपहर डेढ़ बजे हुआ। उन्होंने गत 11 जुलाई की रात सीने में दर्द की शिकायत की थी। उसके बाद से ही वे अस्वस्थ चल रहे थे।
बेचैनी और दर्द की शिकायत के बाद देर रात उन्हें राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें बचाया नहीं जा सका।
रामचंद्र पासवान हालिया संपन्न आम चुनाव में बिहार के समस्तीपुर से लोजपा के सांसद निर्वाचित हुए थे। वे तीसरी बार सांसद चुने गए थे।