सद्गुरु ने किया अदाणी का समर्थन, संसद में हंगामे पर जताई नाराजगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (13:12 IST)
Sadhguru Jaggi Vasudev supports Adani: भारत के आध्यात्मिक धर्मगुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने परोक्ष रूप से उद्योगपति गौतम अदाणी का समर्थन करते हुए कहा कि इस मामले में संसद में व्यवधान उत्पन्न करना निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों को राजनीतिक बयानबाजी का विषय नहीं बनना चाहिए। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल लगातार संसद में अदाणी के मुद्दे को उठा रहे हैं, इसके चलते संसद में भी व्यवधान आ रहा है। 
 
विसंगतियों को कानून के दायरे में निपटाएं : सदगुरु ने कहा कि भारत के उद्योगपति धन सृजनकर्ता और रोजगार प्रदान करने वाले हैं, इन्हें राजनीतिक बयानबाजी का विषय नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई विसंगतियां हैं भी तो उन्हें कानून के दायरे में निपटाया जा सकता है, लेकिन इन्हें राजनीतिक फुटबॉल नहीं बनाना चाहिए। ALSO READ: जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन को सुप्रीम कोर्ट से राहत, हाईकोर्ट के आदेश पर लगी रोक
 
उन्होंने कहा कि संसद में व्यवधान देखना काफी निराशाजनक है, वह भी तब जब हम दुनिया के लिए लोकतंत्र का प्रतीक बनने की आकांक्षा रखते हैं। सद्गुरु ने कहा कि यदि भारतीय उद्योग और व्यवसाय फलें-फूलें यही एकमात्र तरीका है, जिससे भारत भव्य बनेगा।  ALSO READ: राहुल ने फिर उठाई मांग, अदाणी हों जेल में, सरकार उन्हें बचा रही है
 
क्या चाहती है कांग्रेस : उल्लेखनीय है कि कांग्रेस लगातार अदाणी के मुद्दे को उठा रही है। हाल ही में राहुल गांधी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और कहा कि सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलनी चाहिए। गांधी ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष अदाणी मुद्दे पर चर्चा से बचना चाह रहा है। हम इस मुद्दे को छोड़ेंगे नहीं। इतना ही नहीं कांग्रेस ने अदाणी मु्द्दे पर संसद में प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता अपने साथ एक काला बैग लिए हुए थे। इस बैग पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उद्योगपति गौतम अदाणी की तस्वीर बनी हुई थी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के दौरान POK पर कब्जा क्यों नहीं किया, प्रधानमंत्री मोदी से किसने किया यह सवाल

कर्नाटक में 18 भाजपा विधायकों का निलंबन हुआ रद्द, विधानसभा अध्यक्ष खादर ने दी यह नसीहत

हिंदू मजबूत होंगे तभी दुनिया में... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्यों कहा ऐसा

भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को पछाड़ा, प्रति व्यक्ति आय में हुई बढ़ोतरी

पहलगाम हमले पर भाजपा सांसद जांगड़ा के बयान पर बवाल, क्या है कांग्रेस की मोदी से मांग

सभी देखें

नवीनतम

नीति आयोग की बैठक में नहीं शामिल हुए CM नीतीश, तेजस्वी यादव ने किया ऐसा कटाक्ष

इसराइल ने गाजा पर फिर किए हमले, बच्चों समेत 38 लोगों की मौत

UP : कंटेनर से टकराई बेकाबू कार, 4 लोगों की मौत

अमृतसर में अकाली दल के पार्षद की गोली मारकर हत्या, मिल रहे थे धमकीभरे कॉल, 3 हमलावर पहचाने गए

Operation Sindoor के दौरान POK पर कब्जा क्यों नहीं किया, प्रधानमंत्री मोदी से किसने किया यह सवाल

अगला लेख