Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

'मंटो' की बायोपिक मेरा तीसरा बच्चा है : नंदिता दास

हमें फॉलो करें 'मंटो' की बायोपिक मेरा तीसरा बच्चा है : नंदिता दास
नई दिल्ली , सोमवार, 27 नवंबर 2017 (21:37 IST)
नई दिल्ली। उर्दू के मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो पर फिल्म बनाने के लिए अभिनेत्री नंदिता दास को धन जुटाने में काफी परेशानियां आईं और कलाकारों के लिए उपयुक्त स्थल ढूंढने में भी उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ा।
 
वर्ष 2009 की फिल्म 'फिराक' में निर्देशन करने के बाद दूसरी बार किसी फिल्म का निर्देशन कर रहीं नंदिता ने कहा कि यह फिल्म परंपरागत बायोपिक नहीं है, क्योंकि उन्होंने मंटो के 'काफी दिलचस्प' व्यक्तित्व के अलग-अलग पहलुओं के बीच संतुलन बनाने का प्रयास किया है।
 
नंदिता ने रविवार को यहां 'टाइम्स लिटफेस्ट' में कहा कि निश्चित तौर पर यह मेरी जिंदगी के सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में से एक है। जब मैंने 'फिराक' की थी तो मैंने सोचा था कि यह काफी चुनौतीपूर्ण है। तब मेरा एक बच्चा था और मैंने सोचा कि ठीक है... लोग गर्भधारण के बारे में ज्यादा नहीं बताते। लेकिन खुशियां और चुनौतियां हमेशा एकसाथ आती हैं... इसलिए 'मंटो' इस विचार से मेरा तीसरा बच्चा है और दूसरी फिल्म है।
 
फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मंटो की भूमिका निभा रहे हैं जबकि रसिका दुग्गल उनकी पत्नी साफिया की भूमिका में हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'मिस वर्ल्ड' मानुषी छिल्लर के दिल की बात जुबां पर आई...