Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बीकानेर जमीन घोटाले में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी की 4.62 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क

हमें फॉलो करें बीकानेर जमीन घोटाले में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी की 4.62 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क
, शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019 (21:24 IST)
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीकानेर जमीन घोटाले के मामले में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी की 4.62 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 
ईडी ने 2015 में सौदे के सिलसिले में आपराधिक मामला दर्ज किया था। बीकानेर के तहसीलदार ने इलाके में जमीन के आवंटन में कथित धोखाधड़ी के बारे में शिकायत की थी जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने प्राथमिकी और आरोप पत्र दायर किए थे। इस इलाके को भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक होने की वजह से संवेदनशील माना जाता है।
 
वाड्रा और उनकी मां मौरीन मंगलवार को जयपुर में ईडी के समक्ष पेश हुए थे। कांग्रेस महासचिव और वाड्रा की पत्नी प्रियंका गांधी उनके साथ जांच एजेंसी के दफ्तर तक गए थे। ईडी ने विदेश में कथित तौर पर अवैध तरीके से संपत्तियां खरीदने के मामले में वाड्रा के खिलाफ जांच के तहत उनसे दिल्ली में पिछले सप्ताह 3 दिन तक पूछताछ की थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुलवामा अटैक Live Updates : घायल जवान ने राजनाथ को बताया, किस तरह हुआ फिदायीन हमला...