Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

रिया चक्रवर्ती ने जमानत के लिए फिर लगाई याचिका, कल होगी सुनवाई

हमें फॉलो करें रिया चक्रवर्ती ने जमानत के लिए फिर लगाई याचिका, कल होगी सुनवाई
, बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (18:19 IST)
मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput )की मौत से जुड़े मादक पदार्थ संबंधी मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने बुधवार को मुंबई की एक सत्र अदालत में जमानत याचिका दायर की, जिस पर गुरुवार को सुनवाई होगी। मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने रिया को गिरफ्तार किया था।
 
मंगलवार को मजिस्ट्रेट अदालत ने उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया था। उसके बाद रिया ने जमानत के लिए दूसरी बार प्रयास किया है।
यह याचिका उनके वकील सतीश मानेशिंदे द्वारा दायर की गई है और इसमें 28 वर्षीय अभिनेत्री ने स्वयं के 'निर्दोष' होने का दावा किया है। याचिका में कहा गया है कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है और मामले में उन्हें फंसाया गया है। अदालत उनकी जमानत याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करेगी।
 
एनसीबी ने 3 दिनों की पूछताछ के बाद मंगलवार को रिया को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के कुछ समय बाद उन्हें एक स्थानीय अदालत ने 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। रिया को बुधवार को एनसीबी के दक्षिण मुंबई स्थित कार्यालय से भायकुला जेल ले जाया गया।
इस बीच विशेष लोक अभियोजक अतुल सर्पंडे ने बताया कि एनसीबी द्वारा गिरफ्तार अन्य आरोपियों को सत्र अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इनमें अभिनेत्री के भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के प्रबंधक सैमुअल मिरांडा, उनके निजी कर्मचारी दीपेश सावंत और मादक पदार्थों के संदिग्ध कारोबारी जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार शामिल हैं।
 
उन्होंने कहा कि शौविक और और सावंत ने जमानत के लिए आवेदन किया है और उनकी याचिकाओं पर भी गुरुवार को सुनवाई होगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप