नागपुर हिंसा में दंगाइयों की पहचान हुई, 105 आरोपी गिरफ्तार, जब्‍त होगी प्रॉपर्टी, बांग्‍लादेशी कनेक्‍शन पर बोले सीएम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 22 मार्च 2025 (13:59 IST)
महाराष्ट्र में पुलिस ने शुक्रवार देर रात नागपुर हिंसा मामले में हामिद इंजीनियर को गिरफ्तार किया। हामिद माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष है। डीसीपी नागपुर लोहित मतानी ने इसकी जानकारी दी है।
ALSO READ: नागपुर हिंसा में बांग्‍लादेश कनेक्‍शन, सोशल मीडिया में पोस्‍ट किया, अगली बार तुम्‍हारी औरतों को उठाएंगे, फहीम समेत 84 गिरफ्तार
दूसरी तरफ दंगे के मुख्य आरोपी फहीम खान ने जमानत के लिए सत्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने दावा किया है कि उसकी गिरफ्तारी 'राजनीतिक प्रतिशोध' के तहत की गई है, क्योंकि उसने वीएचपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। वहीं दंगों में बांग्‍लादेशी कनेक्‍शन के बारे में सीएम फडणवीस ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ स्‍पष्‍ट दावा नहीं किया जा सकता।
ALSO READ: नागपुर हिंसा : दंगाइयों की भीड़ ने महिला कांस्टेबल से की छेड़छाड़, निर्वस्त्र करने की कोशिश की
105 आरोपी गिरफ्तार : इससे पहले हफ्ते की शुरुआत में नागपुर में हुई हिंसा के मामले में शुक्रवार को 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 105 हो गई थी। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में 12 नाबालिग भी शामिल हैं। घटना के सिलसिले में 3 और एफआईआर दर्ज की गई हैं।

क्‍या बोले सीएम देवेंद्र फडणवीस : इस बारे में महाराष्‍ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रेसवार्ता कर दंगे के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि सोशल मीडिया से अफवाह फैलाई गई थी। अब पुलिस वीडियो के आधार पर दंगाइयों की पहचान कर रही है। कई दंगाइयों की पहचान कर ली गई है। उन्‍होंने कहा कि अफवाह को शेयर करने वाले लोगों को सह-आरोपी बनाया जाएगा। 92 से ज्‍यादा लोग गिरफ्तार किए गए है, इनमें 12 नाबालिग भी हैं। सीएम ने कहा कि दंगे के दौरान जिनके वाहन बर्बाद हुए उनकी मदद करेंगे। दंगाइयों से नुकसान की भरपाई की जाएगी। दंगाइयों की प्रापर्टी जब्‍त की जाएगी। दंगे के बांग्‍लादेशी कनेक्‍शन के बारे में उन्‍होंने बताया कि कुछ लोग बांग्‍लादेशी जैसे लग रहे हैं, लेकिन अभी यह स्‍पष्‍ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है।
ALSO READ: दो अफवाहें जिनसे सुलगा नागपुर, सरकार और शहर दोनों आपके, फिर हिंसा की साजिश का आरोप किस पर लगा रही बीजेपी?
आरोपी फहीम खान ने मांगी जमानत : दंगे के मुख्य आरोपी फहीम खान ने जमानत के लिए सत्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने दावा किया है कि उसकी गिरफ्तारी 'राजनीतिक प्रतिशोध' के तहत की गई है, क्योंकि उसने वीएचपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी के शहर अध्यक्ष खान को दंगा और आगजनी की घटनाओं के दो दिन बाद 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। शुक्रवार को उसकी रिमांड खत्म होने के बाद अदालत ने उसके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए उसे फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने कहा कि वह बाद में उसकी हिरासत की मांग करेगी।
महाराष्ट्र में पुलिस ने शुक्रवार देर रात नागपुर हिंसा मामले में हामिद इंजीनियर को गिरफ्तार किया। हामिद माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष है। डीसीपी नागपुर लोहित मतानी ने इसकी जानकारी दी है।Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उप्र मंत्रिपरिषद ने दी बधाई, कहा- यह है भारत की ताकत और एकता का प्रमाण

Donald Trump ने Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना, सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश, बेचना मुश्किल

भारत में कैसे आता है मॉनसून? समझिए बारिश का पूरा विज्ञान

लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि से सम्मानित नीरज चोपड़ा, जानिए कितनी होगी सैलरी और क्या मिलेंगी सुविधाएं

ऑपरेशन सिंदूर : कश्मीर में आतंकियों के एनकाउंटर का वीडियो, ड्रोन से पता लगाकर किया खात्मा

अगला लेख