Kolkata Medical Student Death : ईयरफोन से पकड़ में आया लेडी डॉक्टर के सा‍थ दरिंदगी करने वाला हैवान, ममता बनर्जी ने कहा- करेंगे फांसी की मांग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 10 अगस्त 2024 (21:00 IST)
RG Kar Doctor Death : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में शुक्रवार सुबह आरजी कर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी इमारत की चौथी मंजिल पर रहस्यमय परिस्थितियों में एक महिला डॉक्टर का अर्द्धनग्न शव मिला। पीड़िता मेडिकल कॉलेज की पोस्ट ग्रेजुएट की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वे परिसर की तीसरी मंजिल पर सेमिनार हॉल के अंदर मृत पाई गई। गुरुवार रात ड्यूटी पर थी।

शनिवार को मामले में संजय रॉय नामक एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल ने शनिवार को पुष्टि की कि छात्रा यौन उत्पीड़न की शिकार थी। 
 
उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी गठित की है। न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल सेमिनार हॉल से एक टूटा हुआ ब्लूटूथ ईयरफोन मिला था, जो संजय राय का है। सीसीटीवी फुटेज में घटना से पहले संजय को गले में ईयरफोन लटकाकर सेमिनार हाल में प्रवेश करते देखा गया है। 
ALSO READ: Jammu And Kashmir : अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़, 2 जवान शहीद, 3 घायल, एनकाउंटर जारी
30 मिनट बाद उसे बिना ईयरफोन के हाल से निकलते देखा गया है। इसके अलावा अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में भी संजय की तस्वीरें कैद हुई हैं। इससे पता चला है कि संजय का अस्पताल में हमेशा आना-जाना लगा रहता था। ALSO READ: महिला डॉक्टर की हत्या पर बंगाल में बवाल, ममता बनर्जी बोलीं- आरोपियों के लिए मौत की सजा की करेंगे मांग
फांसी पर लटकाया जाएगा : पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर आरोपी को फांसी पर लटकाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले की तेजी से सुनवाई करने का भी निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास इस मामले में छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।

मामले में गिरफ्तार व्यक्ति को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में पेश किया जाएगा। हम दोषियों के लिए मृत्युदंड की मांग करेंगे। अगर आंदोलनकारी छात्र पुलिस के अलावा किसी दूसरी एजेंसी से जांच चाहते हैं, तो हम इसके खिलाफ नहीं हैं। 
ALSO READ: राहुल गांधी ने हेमंत सोरेन को दी जन्मदिन की बधाई, बोले- India Alliance गरीबों के हक के लिए लड़ेगा और जीतेगा
सीबीआई जांच में कोई आपत्ति नहीं : अगर सीबीआई जांच होती है, तो हमें कोई समस्या नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बात की भी जांच की जाएगी कि क्या अस्पताल प्रशासन की ओर से ऐसी घटनाओं को रोकने में कोई चूक हुई है और सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद अस्पताल परिसर में यह घटना कैसे हो गई। इनपुट एजेंसियां

सम्बंधित जानकारी

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

फ्लैट में नर्सरी बनाकर पैदा हो रहा था अवैध गांजा, OTT और फिल्मों से सीखा गांजा उगाना

LIVE: सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

Indore news : इंदौर में 6 मंजिला इमारत में आग लगी, 15 लोग बचाए गए

RG Kar rape murder case: निचली अदालत में 2 प्रत्यक्षदर्शियों ने दी गवाही, बंद कमरे में शुरू हुई सुनवाई

अगला लेख
More