Republic Day Parade : राजपथ पर दिखी भारत की सामरिक और सांस्कृतिक ताकत

Webdunia
रविवार, 26 जनवरी 2020 (10:00 IST)
नई दिल्ली। भारत के 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के राजपथ पर रविवार को शानदार परेड का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से न सिर्फ भारतवासियों ने बल्कि पूरी दुनिया ने भारत की सामरिक और सांस्कृतिक ताकत को देखा। आसमान में उड़ते विमान जहां रोमांच पैदा कर रहे थे, वहीं जमीन पर चलते टैंक और वाहनों पर लगी मिसाइलों को देखकर लोग भाव-विभोर हो रहे थे। समारोह से जुड़ी हर जानकारी... 

- गणतंत्र परेड में जिस तरह सेना एवं अन्य सुरक्षाबलों के जवान कदम मिलाकर चल रहे थे, वे पूरी दुनिया को संदेश दे रहे थे कि सिर्फ हमारे कदम ही नहीं मिल रहे हैं, पूरे देशवासी एक दूसरे के साथ कदम मिलाकर चल रहे हैं। 
- जिस समय झांकियां निकल रही थीं, उस समय केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी ने खड़े होकर तालियां बजाईं। 
- मध्यप्रदेश की झांकी में आदिवासी संस्कृति के दीदार हुए। 
- हिमाचल प्रदेश की झांकी में कुल्लू दशहरा उत्सव और मध्य प्रदेश की झांकी में राज्य के जनजातीय संग्रहालय को दर्शाया गया है।
- गुजरात की संस्कृति की झलक दिखाती झांकी, जिसमें रानी की बाव दिखाई गई। 
- राजपथ पर मेघालय राज्य की खूबसूरत झांकी।
- छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती झांकी।
- भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने असिस्टेंट कमांडेंट अमित यादव के नेतृत्व में दल बल के साथ मार्चपास्ट किया।
- 140 एयर डिफेंस रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट विवेक विजय मोरे द्वारा राजपथ पर परेड के दौरान एयर डिफेंस टैक्टिकल कंट्रोल रडार का प्रदर्शन किया गया।
- भीष्म टैंक ने दुनिया के सामने भारत की सैन्य शक्ति का नमूना पेश किया। 
- राफेल विमान की झांकी जैसे ही सामने आई लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया। राफेल आसमान में दुश्मन के दांत खट्‍टे करने में सक्षम है। 
- गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर भारतीय सेना के अलग-अलग रेजिमेंटों की परेड।
- BSF के ऊंट दस्ते ने जीता सबका दिल। 
- M-17V5 हेलीकॉप्टर ने राष्ट्रीय ध्वज और सेना ध्वज के साथ भरी उड़ान।
- भारतीय नौसेना की झांकी में बोइंग पी-8 आई लॉन्ग रेंज मैरीटाइम पैट्रोल एयरक्राफ्ट और कोलकाता क्लास डिस्ट्रॉयर और कलवरी क्लास पनडुब्बी।
- गणतंत्र दिवस परेड में नौसेना ब्रास ब्रांड ने समां बांधा।
- सेना सिग्नल की अगुवाई करने वाली टुकड़ी का नेतृत्व तान्या शेरगिल ने किया।
- परेड में भारतीय सेना का T-90 भीष्म टैंक को पेश किया गया। टैंक को कमांड कर रहे हैं कैप्टन सन्नी चहर।
- राजपथ पर DRDO का एंटी रडार सिस्टम।
- सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट का नेतृत्व सिख लाइट इन्फैंट्री की 6ठी बटालियन की मेजर अंजुम गोरका ने किया। - एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर- वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड रुद्र और 2 एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर, ध्रुव आर्मी एविएशन में 'डायमंड' फॉर्मेशन दर्शकों को रोमांचित कर गया।
- K-9 VAJRA-T की कमान 269 मीडियम रेजिमेंट के कैप्टन अभिनव साहू ने संभाली।
- राजपथ पर दिखी सेना की ताकत। 
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद राजपथ पर 71 वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, ब्राजील के राष्ट्रपति जे बोलसनारो के साथ राजपथ पहुंच चुके हैं। जहां वे परेड को सलामी लेंगे।
- समारोह में देश की बढ़ती हुई सैन्य शक्ति, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य प्रदर्शन। 
- नेशनल वॉर मेमोरियल पर PM मोदी ने अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, नेशनल वॉर मेमोरियल में सेना के जवानों ने शहीदों को सलामी दी।
 
- गणतंत्र दिवस परेड समारोह की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट के समीप स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
- यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति के बजाय राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
- परेड को लेकर लोगों में भारी उत्साह। 
- थलसेना का युद्धक टैंक भीष्म, इन्फैंट्री युद्धक वाहन, युद्धक हेलीकाप्टर चिनूक और अपाचे भव्य सैन्य परेड का हिस्सा होंगे। 
- परेड में 22 झांकियों में से 16 झांकियां राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की। 6 झांकियां विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की।
- ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो समारोह के मुख्य अतिथि हैं।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। 

 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

CM पुष्कर धामी का बड़ा फैसला, उत्तराखंड के मदरसों के पाठयक्रम में शामिल होगा ऑपरेशन सिंदूर

31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर मेट्रो तथा सतना और दतिया एयरपोर्ट का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

covid 19 cases in india : क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

जापानी 'बाबा वेंगा' की भविष्यवाणी से क्यों दहशत में दुनिया, क्यों कर रहे हैं लोग जापान की ट्रिप कैंसल

प्रसिद्ध खगोल वैज्ञानिक जयंत नारलीकर का 86 वर्ष की उम्र में निधन, अनेक राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि

अगला लेख