Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

रिलायंस जियो का धमाकेदार ऑफर, जानिए 10 खास बातें...

हमें फॉलो करें रिलायंस जियो का धमाकेदार ऑफर, जानिए 10 खास बातें...
, मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017 (15:51 IST)
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने मंगलवार को साफ किया कि 31 मार्च 2017 के बाद रिलायंस जियो मुफ्त नहीं रहेगा। उन्होंने जियो के मौजूदा ग्राहकों के लिए 'जियो प्राइम' की भी शुरुआत की। इस योजना का फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जो जियो से 31 मार्च 2017 तक जुड़ते हैं। जियो के धमाकेदार ऑफर से जुड़ी 10 खास बातें...

 
 
* जियो अपनी आमंत्रण योजना की अवधि खत्म होने के बाद 1 अप्रैल से मुफ्त वायस कॉल और रोमिंग पेश करेगी। आने वाले महीनों में डाटा क्षमता दो गुना करेगी।
* जियो अपने प्रतिद्वंद्वियों की पेशकश के मुकाबले उसी कीमत पर 20 प्रतिशत अधिक डाटा देगी।
* जियो प्राइम मेंबरशिप ऑफर पेश किया। इसके तहत यूजर्स को 303 रुपए प्रति महीने के हिसाब से अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।
* 99 रुपए देकर 10 करोड़ जियो ग्राहक और 31 मार्च 2017 तक जियो से जुड़ने वाले नए यूजर्स ही इसकी सदस्ता ले पाएंगे। जियो प्राइम मेंबर्स को मार्च 2018 तक अनलिमिटेड बेनिफिट मिलते रहेंगे।
* जियो के सभी टैरिफ प्लानों में वॉयस कॉल्स, किसी भी नेटवर्क पर, देशभर में पूरी तरह और हमेशा मुफ्त रहेंगी।
* आने वाले महीनों में डाटा क्षमता दो गुना किया जाएगा।
* जियो प्राइम मेंबर्स न्यू ईयर ऑफर के तहत आने वाले सभी लाभों को 31 मार्च 2018 तक लेते रह सकेंगे।
* मुकेश अंबानी ने कहा कि यह आंकड़ा जो हमने हासिल किया है, उसका आशय हुआ कि प्रतिदिन प्रति सेकंड करीब सात कस्मटर नेटवर्क से जोड़े गए।
* रिलायंस जियो के ग्राहकों ने प्रतिदिन 3.3 करोड़ से अधिक गीगाबाइट, कुल मिलाकर 100 करोड़ गीगाबाइट इंटरनेट डेटा की खपत हुई।
* मोबाइल डेटा इस्तेमाल के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर पहुंच।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आरबीआई के पास नहीं है नोटबंदी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी...