Reliance Foundation ने छात्रवृत्ति के लिए मांगे आवेदन, 17 दिसंबर है अंतिम तिथि

Webdunia
सोमवार, 6 नवंबर 2023 (19:20 IST)
  • प्रथम वर्ष के 100 छात्रों के लिए 6 लाख की योग्यता आधारित स्नातकोत्तर छात्रवृत्ति
  • रिलायंस फाउंडेशन स्नातकोत्तर छात्रवृत्ति में अनुदान के अलावा एक मजबूत विकास कार्यक्रम भी शामिल
  • पूरे भारत से आवेदन आमंत्रित। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2023
Reliance Foundation Postgraduate Scholarship : रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) ने अपनी प्रतिष्ठित स्नातकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रथम वर्ष के स्नातकोत्तर छात्रों के लिए 9 क्षेत्रों में आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन 17 दिसंबर 2023 तक खुले हैं। छात्रवृत्ति का उद्देश्य उभरती प्रतिभाओं को विश्वस्तरीय बनाना है।

डिजिटल, नवीकरणीय एंव न्यू एनर्जी और जैव प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी का तेजी से विकास हो रहा है। रिलायंस फाउंडेशन की स्नातकोत्तर छात्रवृत्ति का उद्देश्य भविष्य के भावी लीडर्स को आगे बढ़ाना है, ताकि वे सभी के फायदे के लिए, इन क्षेत्रों में नए इनोवेशन व सॉल्यूशन विकसित कर सकें।

रिलायंस फाउंडेशन के सीईओ जगन्नाथ कुमार ने कहा, भारत के युवा, चौथी औद्योगिक क्रांति के युग में देश की प्रगति को आकार देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिलायंस फाउंडेशन स्नातकोत्तर छात्रवृत्ति देश के सबसे प्रतिभाशाली युवा दिमागों की पहचान करेगी और उन्हें सशक्त बनाएगी, जो समाज के लाभ के लिए बड़ा सोच सकते हैं, हरित सोच सकते हैं, डिजिटल सोच सकते हैं। भारत के विकास को शक्ति देने के लिए हर साल उत्कृष्ट लोगों का एक समूह बनाना हमारा लक्ष्य है।

2020 से अब तक स्नातकोत्तर अध्ययन में उत्कृष्टता के लिए 178 छात्रों को योग्यता आधारित छात्रवृत्ति दी गई है। रिलायंस फाउंडेशन से छात्रवृत्ति प्राप्त ये छात्र अब बेहतर भविष्य की तरफ कदम बढ़ा चुके हैं। इन छात्रों के लिए छात्रवृत्ति एक ऐसा मंच साबित हुई है, जहां न केवल उनकी शैक्षिक योग्यता को तराशने का काम हुआ, साथ ही उन्हें उद्योगों के अग्रणी सलाहकारों तक पहुंचाया गया, कौशल हासिल करने में मदद की गई और वे सफलता के रास्ते पर मजबूती से कदम बढ़ा सकें।

छात्रवृत्ति के लिए चुने गए शीर्ष 100 छात्रों को 6 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा। यह छात्रवृत्ति अध्ययन की पूरी अवधि व एक समग्र विशेष कार्यक्रम के लिए होगी, जिसमें विशेषज्ञों से बातचीत, उद्योगों का दौरा व प्रदर्शन और स्वयं काम करने के अवसर शामिल होंगे। छात्रों का चयन एक कठोर प्रक्रिया के बाद किया जाएगा, जिसमें आवेदन मूल्यांकन, योग्यता परीक्षण और प्रमुख विशेषज्ञों के साथ साक्षात्कार शामिल है।

रिलायंस फाउंडेशन स्नातकोत्तर छात्रवृत्ति उन छात्रों की पहचान करेगी, जो उत्कृष्टता, नेतृत्व क्षमता, अखंडता, सामुदायिक प्रतिबद्धता, विकास मानसिकता और साहस के गुणों को प्रदर्शित करेंगे। जो प्रथम वर्ष के स्नातकोत्तर छात्र भारत में कंप्यूटर विज्ञान, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, गणित और कंप्यूटिंग, इलेक्ट्रिकल और/या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, रिन्यूएबल और न्यू एनर्जी, मटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग और जीव विज्ञान में पूर्णकालिक पाठ्यक्रम कर रहे हैं, केवल वे ही आवेदन कर सकते हैं।
Edited By : Chetan Gour

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रकाश आंबेडकर का सनसनीखेज दावा, CM रहते दाऊद से मिले थे शरद पवार

सलमान से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, मुंबई पुलिस को मिला संदेश

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, मैं PM नरेन्द्र मोदी का आभारी हूं

भारत में 23 करोड़ से ज्यादा लोग घोर गरीब, UNDP की रिपोर्ट में खुलासा

हरियाणा के सभी मंत्री करोड़पति, नहीं है कोई आपराधिक मामला

सभी देखें

नवीनतम

CG पुलिस को मिला राष्ट्रपति का पुलिस ध्वज सम्मान, सीएम साय ने दी बधाई

क्या गारंटी है कि प्रियंका गांधी जीतती हैं तो वायनाड में ही रहेंगी?

bomb threats: शनिवार को मिली 20 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकी, पुलिस जुटी जांच में

छत्तीसगढ़ में बारूदी सुरंग में विस्फोट, आईटीबीपी के 2 जवान घायल

बिश्नोई समाज की मांग, सलमान माफी मांगें, पिता सलीम बोले- किससे मांगें माफी

अगला लेख
More