आपदा के 8 साल, केदारनाथ क्षेत्र में जलप्रलय से आम थे तबाही के मंजर...

निष्ठा पांडे
बुधवार, 16 जून 2021 (13:08 IST)
देहरादून। 16 जून 2013 के दिन केदारनाथ क्षेत्र में आई जलप्रलय देश के हजारों लोगों के जीवन को भी लील गई। ठीक 8 साल पहले आज ही के दिन पेश आए इस हादसे से तत्कालीन कांग्रेस सरकार के नेतृत्व को भी बदलने को मजबूर होना पड़ा और विजय बहुगुणा के स्थान पर हरीश रावत मुख्यमंत्री बने। कांग्रेस सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केदारपुरी में पुनर्निर्माण की शुरुआत कर 2 साल में केदारनाथ यात्रा को ढर्रे पर लाने का काम कर दिखाया, जो पुनर्निर्माण मौजूदा भाजपा सरकार द्वारा भी जारी है।

ALSO READ: उत्तराखंड में एक नहीं पांच केदारनाथ मंदिर हैं, जानिए पंचकेदार का रहस्य
 
आपदा में केदारनाथ क्षेत्र को इतनी क्षति पहुंची कि तबाह हुई केदारपुरी को संवारने की कोशिशें अब तक भी लगातार जारी हैं। तब की तबाही से एकमात्र मंदिर ही वहां बच सका। केदार प्रलय में 2,241 होटल, धर्मशाला एवं अन्य भवन पूरी तरह ध्वस्त हो गए थे। पुलिसकर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर करीब 30 हजार लोगों को बचाया था। यात्रा मार्ग एवं केदार घाटी में फंसे 90 हजार से अधिक लोगों को सेना द्वारा सुरक्षित बचाया गया। जलप्रलय का असर अलग-अलग स्थानों पर भी पड़ा जिसमें 991 लोगों की जान गई थी। 11 हजार से ज्यादा मवेशी पानी में बह गए थे। 1309 हैक्टेयर भूमि बह गई। 9 राष्ट्रीय मार्ग एवं 35 स्टेट हाईवे क्षतिग्रस्त हो गए। करीब 2,385 सड़कों को बड़ा नुकसान हुआ। 85 मोटर पुल एवं 172 छोटे बड़े पुल प्रलय में बह गए।

ALSO READ: 400 साल तक बर्फ में दबे रहे केदारनाथ धाम के 10 रहस्य
 
 
केदार पुनर्निर्माण के लिए मनमोहन की तत्कालीन केंद्र सरकार ने जी भरकर पैसे मंजूर किए। प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण पर 2,700 करोड़ रुपए खर्च हुए। पुनर्निर्माण की ये शुरुआत मौजूदा भाजपा सरकार में भी जारी है। केदार बाबा के भक्त होने के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी दिलचस्पी यहां के कामों में लगातार बनी रही। अब धाम में सभी तरह के निर्माण कार्य श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटी ट्रस्ट के माध्यम से हो रहे हैं। कुल मिलाकर केदारपुरी में पुनर्निर्माण के मरहम से आपदा के जख्मों को मिटाने की कोशिशें लगातार जारी हैं।

ALSO READ: केदारनाथ मंदिर में प्रवेश से रोका तो भड़के पुजारी, गंगोत्री में प्रदर्शन
 
लोगों को यह शिकायत भी है कि धाम में तो निर्माण कार्यों में तेजी नजर आ रही है लेकिन 2013 आपदा की शिकार केदार घाटी में राहत और पुनर्निर्माण कार्यों की रफ्तार में वैसी तेजी नजर नहीं आ रही। लोगों के दिलों में बैठे जलप्रलय के डर ने केदार घाटी के कई परिवारों को मैदान के इलाकों में पलायन करने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं जो लोग आज भी यहां पर निवास कर रहे हैं, उनके मन में आपदा के जख्म अब भी हरे हैं। आज भी जब आसमान से बादल बरसते हैं तो खौफनाक यादों के रूप में त्रासदी के ये जख्म हरे हो जाते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

भोपाल में 31 मई को महिला सशक्तिकरण सम्मेलन, PM मोदी करेंगे संबोधित

Delhi: पार्षद बॉबी किन्नर ने आप छोड़ी, इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी में हुईं शामिल

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

अगला लेख