नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर हमला करने के तत्काल बाद केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद तत्काल संघ के बचाव में आना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि राहुल ने साझा विरासत कार्यक्रम में संघ पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि संघ के लोगों ने कभी तिरंगे को सलामी नहीं दी। सत्ता मिलने के बाद ही इन्होंने तिरंगे का सम्मान करना शुरू किया।
राहुल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल के आरोपों में कोई दम नहीं हैं। आरोप तथ्यहीन हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। यह बयान राजनीतिक घबराहट से ज्यादा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल के गैर जिम्मेदारीपूर्ण बयान की मैं निंदा करता हूं।