- कॉन्स्टेबल और एएसआई के बीच हुई गर्मागर्म बहस
-
बहस के बाद कॉन्स्टेबल ने चला दी अंधाधुंध गोलियां
-
फायरिंग में एएसआई समते डिब्बे में बैठे 4 यात्रियों की मौत
-
फायरिंग के बाद कॉन्स्टेबल ने भागने की कोशिश की
Firing in train : गुजरात से मुंबई आ रही जयपुर- मुंबई पेंसेजर
(12956) में गोलीबारी की खबर है। इस फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई। फायरिंग में एक ASI और 3 यात्रियों की मौत हो गई।
बता दें कि यह फायरिंग आरपीएफ के एक कांस्टेबल ने की है। कांस्टेबल ने गोलीबारी क्यों की, इसे लेकर अभी खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस फायरिंग को लेकर जांच कर रही है। जो यात्री फायरिंग के दौरन ट्रेन में मौजूद थे, उनसे भी पूछताछ हो रही है।
घटना महाराष्ट्र के पालघर की है। जहां जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। घटना में 4 लोगों को गोली लगी है। इनमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल है। मरने वाले में 4 लोगों में एक ASI और 3 यात्री शामिल हैं। घटना सुबह करीब 5 बजे की है।
बताया जा रहा है कि गोलीबारी करने वाला जवान मानसिक तनाव से ग्रसित था। फायरिंग पालघर और मुंबई के बीच दहिसर में हुई। हालांकि गोली चलाने वाले पुलिस जवान को मीरा रोड के नजदीक पकड़ लिया गया है। ऐसे में सवाल यह है अगर जवान मानसिक रोग से ग्रस्त था तो वो ड्यूटी पर कैसे था।
भागने की कोशिश की आरोनी ने : अधिकारी के मुताबिक, चेतन कुमार चौधरी ने अपने एस्कॉर्ट ड्यूटी प्रभारी एएसआई टीका राम मीणा को चलती ट्रेन में गोली मार दी। उन्होंने बताया कि अपने सीनियर को गोली मारने के बाद कांस्टेबल एक अन्य बोगी में गया और उसने तीन यात्रियों को गोली मार दी।
अधिकारी के अनुसार, आरोपी ने मीरा रोड और दहीसर के बीच ट्रेन से भागने की कोशिश की, लेकिन राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसका हथियार भी बरामद कर लिया। अधिकारी ने बताया कि बोरीवली रेलवे स्टेशन पर शवों को ट्रेन से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि आरपीएफ का आरोपी जवान अभी मीरा रोड रेलवे पुलिस की हिरासत में है।
क्या है पूरा मामला : पुलिस के मुताबिक तड़के करीब 5 बजे जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में पालघर स्टेशन के करीब बोगी नंबर-5 से फायरिंग की आवाजें आने लगी। सिपाही चेतन कुमार चौधरी की एएसआई टीका राम मीणा के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। दोनों के बीच झगड़ा काफी बढ़ गया। गुस्से से आगबबूला हो चुके सिपाही ने अपनी सरकारी राइफल से अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई। सिपाही और तीन अन्य लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात के दौरान कुछ अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है। आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Edited by navin rangiyal/Bhasha