अयोध्या। श्री रामनगरी अयोध्या में श्री रामनवमी का पर्व धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर अयोध्या के सभी मठ - मंदिरों में श्री राम लला का जन्म होता है, मंदिरों में सोहर गीत गाए जाते हैं। मंदिरों को भव्य रूप से साज - सज्जा की जाती है। आज सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आते अपने प्रभू व आराध्य कि एक झलक पाने के लिए सम्पूर्ण अयोध्या नगरी भक्तों व श्रधांलुओं से भरी रहती है। अयोध्या में रामनवमी के लिए पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
चैत्र नवरात्रि कि नवमी के दिन मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम का जन्म अयोध्या के चक्रवर्ती महाराजा दशरथ कि 3 रानीयों मे से कौशल्या के पुत्र के रूप मे जन्म हुआ, अयोध्या वासी अपने परम् प्रिय राम लला के जन्म का महापर्व बड़े ही धूम - धाम व हर्षो उल्लास के साथ मनाता है।
अयोध्या आने वाले भक्त गण व साधु - संन्यासी सरयू में डुबकी लगाकर अयोध्या श्री रामजन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, कनक भवन सहित अधिकांश मठ-मंदिरों का दर्शन-पूजन करते।
अयोध्या के SSP मुनिराज ने अयोध्या में रामनवमी महापर्व के अवसर पर आने वे लाखों कि संख्या में श्रद्धालुओं कि पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए जानकारी देते हुए बताया कि सम्पूर्ण अयोध्या को 7 जोन में बांटा गया है और सभी के प्रभारी बनाया गया है। इन सेक्टरों में भी बांट कर डीएसपी व इंस्पेक्टर लेबील के अधिकारियो को नियुक्त किया गया है। साथ ही अयोध्या में 7 स्थानों पर पार्किंग कि व्यवस्था बनाई गई है। साथ ही श्रद्धालुओं कि सुविधा के लिए पीएसी व पैरा फ़ोर्स लगाया गया है।
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार कि परेशानी न उठानी पड़े इसके लिए सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। नो पार्किंग व नो इंट्री जोन भी बनाये गए हैं और रूट डायवर्जन भी लागू किया गया है।
ADM प्रशासन अमित कुमार सिंह ने रामनवमी व्यवस्था कि जानकारी देते हुए कहा कि रामनवमी के पर्व पर अयोध्या में भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और अयोध्या के प्रमुख मठ - मंदिरों में दर्शन - पूजन करते है सरयू स्नान करते हैं। उन्हें किसी प्रकार कि असुविधा न हो उसके सुविधा के लिए खास कर इस समय राम पथ का कार्य प्रगति पर है। जहां - जहां सड़को पर मिट्टी के ढेर लगे हैं। उन्हें हटवा दिया गया है और जहां गड्डे है वहां बैरिकेटिंग की गई है।