Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजेश खुल्लर विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक नियुक्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rajesh Khullar
, सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (19:32 IST)
नई दिल्ली। वरिष्ठ नौकरशाह राजेश खुल्लर को विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आदेश में यह जानकारी दी गई।

खुल्लर 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। अभी वे अपने कैडर राज्य हरियाणा में तैनात हैं। वे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रमुख सचिव हैं। आदेश में कहा गया है कि खुल्लर इस पद पर तीन साल या अपनी सेवानिवृत्ति 31 अगस्त, 2023 तक रहेंगे।

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक अन्य आदेश में कहा गया है कि समीर कुमार खरे को एशियाई विकास बैंक (एडीबी), मनीला में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। खरे 1989 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। अभी वे आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं। एडीबी में उनकी नियुक्त तीन साल के लिए की गई है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

COVID-19 : सांसदों के वेतन में होगी कटौती, लोकसभा में विधेयक पेश