Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

राज ठाकरे ने महात्मा गांधी के साथ बनाए कार्टून के जरिए मोदी पर कसे तंज

हमें फॉलो करें राज ठाकरे ने महात्मा गांधी के साथ बनाए कार्टून के जरिए मोदी पर कसे तंज
, सोमवार, 2 अक्टूबर 2017 (09:52 IST)
मुंबई। गांधी जयंती के मौके पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने अपने फेसबुक पेज पर महात्मा गांधी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक कार्टून पोस्ट किया है। इस कार्टून में उन्होंने गांधी जी की किताब 'सत्य के साथ मेरे प्रयोग' के जरिए पीएम पर निशाना साधा है।
 
अपने पेज पर शेयर किए पिछले कार्टून की तरह ही इस कार्टून को भी राज ठाकरे ने खुद बनाया है। उन्होंने कार्टून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में भी एक किताब दी है और उस पर लिखा है- 'झूठ के साथ मेरे प्रयोग'। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'एक ही मिट्टी के दो लोग।'
 
दरअसल, राज ठाकरे में अपने फेसबुक पेज पर 'एक मिट्टी से जन्में दो लोग' शीर्षक से कार्टून लगाया। इसमें महात्मा गांधी जहां 'माई एक्सपेरिमेंट विद ट्रूथ' पकड़े हैं, तो वहीं नरेंद्र मोदी के हाथों में जो किताब है, उस पर 'माई एक्सपेरिमेंट विद लाइज़' यानि असत्य के साथ मेरा प्रयोग लिखा है।
 
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही राज ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर मोदी का एक कार्टून बनाया था। उस कार्टून में दाऊद प्रधानमंत्री मोदी को खींचता हुआ पाकिस्तान की सीमा से भारत की सीमा में ला रहा था और मोदी कह रहे थे, 'देखो लाया कि नहीं खींचते हुए।'
 
उल्लेखनीय है कि मनसे सुप्रीमो ने इससे पहले मुंबई में एलफिंस्टन स्टेशन के फुट ओवरब्रिज में मची भगदड़ के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें 'झूठा' करार दिया था। राज ठाकरे ने आरोप लगाया था, 'हमने कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा, जो इतना बड़ा झूठा हो। उन्होंने बड़े-बड़े वादे किए और उन्हें 'चुनावी जुमला' बताकर खारिज कर दिया। कोई आदमी इस तरह झूठ कैसे कह सकता है।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाक ने पुंछ में फिर किया युद्ध विराम का उल्लंघन, 10 साल के बच्चे की मौत, 5 घायल