नई दिल्ली। मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब से गुजर रहा है, हालांकि पूर्वी छोर हरदोई, वाराणसी, डाल्टनगंज, डिगा और फिर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की उत्तरी खाड़ी की ओर जा रहा है। एक अपतटीय ट्रफ रेखा कर्नाटक तट से केरल तट तक फैली हुई है। दक्षिण-पूर्व अरब सागर में उत्तरी केरल तट पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र देखा जा सकता है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और ओडिशा तट के पास बना हुआ है।
स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश के पूर्वी हिस्सों जैसे झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश के साथ-साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल में मानसून सक्रिय रहा। इन सभी राज्यों में मध्यम से भारी बारिश हुई। तमिलनाडु, तटीय आंध्रप्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।
लक्षद्वीप, तेलंगाना, दक्षिण गुजरात, आंतरिक ओडिशा, शेष पूर्वोत्तर भारत और पूर्वोत्तर उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, दक्षिण और दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान केरल में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तरप्रदेश की तलहटी, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में हल्की बारिश संभव है।