मौसम अपडेट : पांच राज्यों के लिए रेड अलर्ट, तूफान, आंधी, भारी बारिश और ओलों से बढ़ सकती है मुसीबत

Webdunia
सोमवार, 9 जुलाई 2018 (11:31 IST)
नई दिल्ली। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिन चार राज्यों के भारी पड़ सकते हैं। इन राज्यों में आंधी, भारी बारिश और ओलों से मुसीबत से मुसीबत बढ़ सकती है। मुंबई में पिछले 36 घंटों से भारी बारिश हो रही है। मुंबई के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति है। 
 
मौसम विभाग के अनुसार कुछ राज्यों के लिए अगले 72 घंटे काफी महत्वपूर्ण बताए जा रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में कमजोर पड़े मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। केरल, कर्नाटक, ओडिशा, असम और पश्चिम बंगाल में भी बारिश से हाल बेहाल है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसमें 5 राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। 13 राज्यों के लिए ऑरेंज चेतावनी जारी की गई है। राजधानी दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।


मुंबई और नजदीक के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों, रेलवे की पटरियों पर पानी भर गया और शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस मौसम में एक दिन में हुई यह सर्वाधिक बारिश है जिसके कारण कई सड़कों और गलियों में पानी भर गया और यातायात जाम के हालात बन गए। लोगों को घुटनों तक भरे पानी से गुजरना पड़ा। 
 
बारिश और कम दृश्यता के कारण वाहन सड़कों पर रेंगते रहे, सड़कों पर बने गड्ढों से समस्या और भी जटिल हो गई है। कई स्कूलों ने आज छुट्टी घोषित कर दी है और कई लोग दफ्तर नहीं गए हैं। उपनगरीय रेलगाड़ियां पांच से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं।  पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ रेलवे पटरियां पानी में डूब गए जिस पर रेल यातायात रोक दिया गया है। हालांकि अन्य पटरियों पर सीमित गति से रेलगाड़ियां चलती रहीं। कुर्ला, सायन और दादर में बहुत अधिक जलभराव हुआ है। 
 
अधिकारी ने बताया कि सेंट्रल रेलवे में रेलगाड़ियां चल रही हैं और कोई भी सेवा रद्द नहीं की गई है। बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) के प्रवक्ता ने बताया कि बसें देरी से चल रही हैं, लेकिन कोई भी सेवा रद्द या निलंबित नहीं की गई है।  मौसम विभाग ने मुंबई में कल तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है। कोलाबा वेधशाला में बीते 24 घंटे में 170.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार इस मौसम में 24 घंटे में हुई यह सर्वाधिक बारिश है। उन्होंने बताया कि इसी दौरान उपनगर सांताक्रूज में 122 मिमी बारिश हुई।
 
इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी : मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश सहित 5 राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में 9 से 12 जुलाई के बीच भारी से अत्यंत भारी बारिश उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश चेतावनी है। 
 
आम जनजीवन अस्त-व्यस्त : कुछ राज्यों में भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है। मध्यप्रदेश के लिए अगले 4 दिन खतरनाक है। यहां कुछ इलाकों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी है। यहां ओलों के साथ तूफान आने की भी आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी मध्‍यप्रदेश, गोवा और कोंकण इलाके में भरी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी मध्‍यप्रदेश, गुजरात, मध्‍य महाराष्‍ट्र, तेलंगाना, कोस्टल और इंटीरियल कर्नाटक में भारी से भारी या भारी बारिश हो सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

अफगानिस्तान को भूल गई दुनिया, तालिबान के दमन से लोग परेशान

LIVE: व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, स्नैपचैट के जरिए जासूस ज्योति करती थी दुश्मन देश से संपर्क

Weather Update: यूपी बिहार से लेकर दिल्ली तक आंधी और बारिश की संभावना, IMD ने किया अलर्ट

पुर्तगाल में भारतीय दूतावास के सामने पाकिस्तानियों की कायराना हरकत, दूतावास ने ऐसे दिया जवाब

मुंबई में 2 परिवारों के बीच झड़प में 3 लोगों की मौत, 4 घायल

अगला लेख