Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

रामेश्वरम के लिए रेलवे बनाएगा नया पुल, तकनीक का नया नमूना

हमें फॉलो करें रामेश्वरम के लिए रेलवे बनाएगा नया पुल, तकनीक का नया नमूना
, गुरुवार, 27 दिसंबर 2018 (10:36 IST)
नई दिल्ली। रामेश्वरम को भारत की मुख्यभूमि से जोड़ने के लिए रेलवे नए पुल का निर्माण कर रहा है जो 104 वर्ष पुराने मौजूदा पम्बन पुल की जगह लेगा। नए पुल को इस तकनीक से बनाया जाएगा कि उसका एक हिस्सा बीच से लिफ्ट की भांति ऊपर उठ जाए और जहाजों के आने-जाने के लिए रास्ता दे सके। जहाजों के गुजर जाने के बाद पुल का वह हिस्सा फिर से अपनी जगह पर आ जाएगा और ट्रेनें वहां से गुजर सकेंगी।


अधिकारी ने बताया कि दो किलोमीटर से ज्यादा लंबे पुल पर करीब 250 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसका 63 मीटर लंबा हिस्सा लिफ्ट से जुड़ा होगा जो ऊपर-नीचे हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि पुल अगले चार साल में बनकर तैयार हो जाएगा। साथ ही पम्बन में रामेश्वरम और धनुषकोटी को जोड़ने वाली रेलवे की लिंक लाइन भी तैयार हो जाएगी। रेलवे ने सोमवार को पुल के निर्माण को मंजूरी दी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान : विभागों का बंटवारा, गहलोत ने रखे वित्‍त और गृह, पायलट को मिला पीडब्‍ल्‍यूडी विभाग