Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

रेलवे का Make in India पर जोर, 44 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों की नई निविदा

हमें फॉलो करें रेलवे का Make in India पर जोर, 44 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों की नई निविदा
, मंगलवार, 22 सितम्बर 2020 (08:22 IST)
नई दिल्ली। रेलवे ने 44 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों के विनिर्माण के लिए नई घरेलू निविदा जारी की है जिसमें केवल भारत में पंजीकृत कंपनियां ही बोली लगा सकती हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। रेलवे ने अगस्त में 1 महीने पहले जारी की गई वैश्विक निविदा (टेंडर) रद्द कर दी थी।
दरअसल, यह बात सामने आई थी कि निविदा में बोली लगाने वाली 6 कंपनियों में से एक सीआरआरसी पायोनियर इलेक्ट्रिक थी जि​समें चीन की सीआरआरसी की संयुक्त साझेदारी है। रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि संशोधित टेंडर भारत सरकार की 'मेक इन इंडिया' नीति की प्राथमिकता के अनुरूप है। यह टेंडर आगे बढ़ाने, नियंत्रण और अन्य उपकरणों के साथ-साथ 44 जोड़ी ट्रेन के डिब्बों के लिए है। 
 
मंत्रालय ने यह भी बताया कि बोली से पहले टेंडर के लिए बैठक 29 सितंबर को होगी और इसे (टेंडर को) 17 नवंबर को खोला जाएगा। बोली दस्तावेज में कहा गया है कि इन ट्रेनों का विनिर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई, रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला तथा मॉडर्न कोच फैक्टरी रायबरेली में किया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

निलंबित सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे उपसभापति हरिवंश, सादगी से किया हैरान