रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने की इस्तीफे की पेशकश

Webdunia
बुधवार, 23 अगस्त 2017 (17:01 IST)
नई दिल्ली। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने लगातार 2 रेल हादसों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर इस्तीफे की पेशकश की।
 
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद प्रभु ने सिलसिलेवार ट्वीट में दुर्घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए लिखा है कि इनमें यात्रियों के मारे जाने और घायल होने से वे क्षुब्ध हैं और  इससे उन्हें गहरा दुख पहुंचा है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिला  और पूरी नैतिक जिम्मेदारी ली। प्रधानमंत्री ने मुझे इंतजार करने को कहा है।
 
प्रभु ने कहा कि 3 वर्ष से भी कम समय में रेलमंत्री के तौर पर उन्होंने रेलवे की बेहतरी के लिए अपना खून पसीना बहाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में व्यवस्थित सुधारों के जरिए दशकों से हो रही रेलवे की अवहेलना खत्म करने का प्रयास किया, जिससे अभूतपूर्व निवेश हुआ और कई मुकाम हासिल किए गए।
 
उन्होंने कहा कि रेलवे को प्रधानमंत्री की नए भारत की कल्पना के अनुरूप दक्ष और  आधुनिक होना चाहिए। रेलमंत्री ने कहा कि मैं भरोसा दिलाता हूं कि रेलवे अब इसी पथ पर  अग्रसर है। रेलमंत्री के इस्तीफे की पेशकश का घटनाक्रम पिछले 4 दिनों के अंदर 2 बड़ी रेल दुर्घटनाओं  की पृष्ठभूमि में हुआ है। 
 
गत शनिवार को हुए पहले हादसे में उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर  जिले में हरिद्वार आ रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण 23  लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। 
 
दूसरी दुर्घटना में बुधवार तड़के उत्तरप्रदेश के ओरैया जिले में कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गया जिससे 78 यात्री घायल हो गए। यह ट्रेन डंपर से टकराने के कारण पटरी से उतर गई। 
 
प्रभु की इस्तीफे की पेशकश के पहले से इस तरह की अटकलें लग रही हैं कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एके मित्तल ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

घरेलू बाजारों में मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में तेजी

फडणवीस के मंत्रिमंडल का विस्तार, छगन भुजबल बने कैबिनेट मंत्री

भारत के DG आर्मी की पाकिस्तानी को तगडी वॉर्निंग, पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में, कहीं छिप नहीं पाओगे

इंदौर के राजवाड़ा में आज होगी डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक

अमेरिका ने क्यों ठुकराए भारत के आम, 15 जहाज रोके, इतने करोड़ का होगा नुकसान

अगला लेख