Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

50 दिन में रेलवे को 1,670 करोड़ का नुकसान, 3,090 मालगाड़ियां रद्द

हमें फॉलो करें 50 दिन में रेलवे को 1,670 करोड़ का नुकसान, 3,090 मालगाड़ियां रद्द
, मंगलवार, 17 नवंबर 2020 (08:21 IST)
नई दिल्ली। पंजाब में किसानों के विरोध प्रदर्शन की वजह से 50 दिन में भारतीय रेल को सिर्फ मालभाड़े से होने वाली आय में 1,670 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। किसानों के विरोध के चलते 1,986 यात्री रेलगाड़ियां और 3,090 मालगाड़ियां रद्द हुई हैं।
 
राज्य में रेलगाड़ियों का परिचालन अभी भी निलंबित है। रेलवे ने प्रदर्शनकारियों के सिर्फ मालगाड़ियां शुरू करने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इससे भारतीय रेल को रोजाना 36 करोड़ मालभाड़े के नुकसान का अनुमान है।
 
1 अक्टूबर और 15 नवंबर के बीच रेलवे को मालगाड़ियां रद्द होने के चलते मालभाड़े का नुकसान हुआ हैं। इसमें से कई गाड़ियों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भेजी जाने वाली अनिवार्य सामग्रियां हैं और यह पंजाब के बाहर खड़ी हैं।
 
सूत्रों ने कहा कि पंजाब के 5 बिजली घरों को 520 रैक कोयले की आपूर्ति नहीं की जा सकी जिसके चलते भारतीय रेल को 550 करोड़ रुपए का नुकसान हआ।
 
अन्य माल में इस्पात के 110 रैक (अनुमानित 120 करोड़ रुपए का नुकसान), सीमेंट के 170 रैक (अनुमानित 100 करोड़ रुपए का नुकसान), क्लिंकर के 90 रैक (अनुमानित 35 करोड़ रुपए का नुकसान), खाद्यान्नों के 1,150 रैक (अनुमानित 550 करोड़ रुपए का नुकसान), उवर्रक के 270 रैक (अनुमानित 140 करोड़ रुपए का नुकसान) और पेट्रोलियम इत्यादि के (अनुमानित 40 करोड़ रुपए का नुकसान) से लदी मालगाड़ियां फंसी हुई हैं। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नडेला सहित 9 कंपनियों के सीईओ से मिलेंगे अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति बिडेन