नई दिल्ली। जिन लोगों ने भारतीय रेलवे से अपना आरक्षण करवा रखा है, उनके लिए यह खबर बेहद जरूरी है।
रेलवे ने सोमवार को लगभग 126 रेलगाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया है। जिन गाड़ियों को रद्द किया गया है उनमें बड़ी संख्या में स्पेशल, मेल-एक्सप्रेस और पैसेंजर रेलगाड़ियां हैं। रेलयात्री अपनी यात्रा शुरु करने के पूर्व गाड़ी की स्थिति के बारे जरूर जांच पड़ताल कर लें ताकि परेशानियों से बच जाएं।
रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम (NTS) पर रद्द की गई रेलगाड़ियों की सूची जारी की गई है। दरअसल रेलवे ने देश भर में चल रहे मरम्मत के काम करने को लिए गए ट्रैफिक ब्लॉक अन्य कारणों के चलते इन गाड़ियों को रद्द किया गया है ताकि रेलगाड़ियों का परिचालन बेहतर हो सके।
भारतीय रेलवे स्टेशनों पर उद्घोषणा के जरिए भी यात्रियों को रद्द गाड़ियों की सूचना दे रहा है। यही नहीं, 139 सेवा पर एसएमएस कर के भी गाड़ियों की स्थिति जानी जा सकती है। रेलवे ने कहा कि जिन यात्रियों की रेलगाड़ी रद्द हो गई है, वह अपना टिकट रद्द करवा कर पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।