Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 22 May 2025
webdunia

स्वास्थ्य मंत्री बदले जाने को लेकर राहुल का कटाक्ष, यानी अब टीकों की कमी नहीं होगी?

Advertiesment
हमें फॉलो करें RahulGandhi
, गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (15:38 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पद से डॉ. हर्षवर्धन को हटाए जाने और मनसुख मंडाविया को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने को लेकर गुरुवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि इसका मतलब है कि अब देश में टीकों की कमी नहीं होगी। उन्होंने 'चेंज' हैशटैग से ट्वीट किया कि इसका मतलब है कि अब टीकों की और कमी नहीं होगी।

 
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 'गैरजिम्मेदार' हैं और बिना किसी वजह के आलोचना करते हैं। पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि नए स्वास्थ्य मंत्री का पहला काम देश में टीकों की उचित और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना होना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया कि नए स्वास्थ्य मंत्री का पहला काम यह सुनिश्चित करना होना चाहिए कि टीकों की उचित और निर्बाध आपूर्ति हो।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कीट-पतंगों की दृष्टि को प्रभावित कर रहा है प्रकाश प्रदूषण