राहुल गांधी UP के खेत में करेंगे रात्रि विश्राम, इंटर कॉलेज में रुकने की नहीं मिली अनुमति
17 फरवरी को उत्तर प्रदेश के भदोही आएगी राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा
- कांग्रेस ने साधा जिला प्रशासन पर निशाना
-
कहा- इंटर कॉलेज को जानबूझकर परीक्षा केन्द्र बनाया गया
-
अब मुंशी लाटपुर स्थित एक खेत में रुकेंगे राहुल
Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyaya Yatra News: 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत आगामी 17 फरवरी को भदोही आ रहे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके काफिले को पूर्व निर्धारित विश्राम स्थल पर ठहरने के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं मिली है। अब वह मुंशी लाटपुर स्थित एक खेत में ठहरेंगे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र कुमार दुबे ने बृहस्पतिवार को बताया कि राहुल के नेतृत्व में निकाली जा रही 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को 17 फरवरी की रात में जिले के ज्ञानपुर क्षेत्र में स्थित विभूति नारायण इंटर कॉलेज के मैदान में ठहरना था, लेकिन जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि विभूति नारायण इंटर कॉलेज को पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए केन्द्र बनाया गया है और 17 तथा 18 फरवरी को वहां दोनों ही पालियों में परीक्षा होनी है। इसके मद्देनजर उसके प्रांगण में यात्रा को ठहरने की अनुमति नहीं दी गई है।
प्रशासन पर बाधा डालने का आरोप : कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने जिला प्रशासन पर बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने प्रशासन को विभूति नारायण इंटर कॉलेज में यात्रा के ठहरने की सूचना एक सप्ताह पहले ही दे दी थी, लेकिन इसके बावजूद इस कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बना दिया गया, जबकि कई अन्य कॉलेज भी विकल्प के तौर पर मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि राहुल और उनका काफिला अब मुंशी लाटपुर स्थित उदय चंद राय के खेत में रात्रि विश्राम करेगा। इसके लिए जिला प्रशासन से इजाजत मिल गई है। खेत में ठहराव के लिए तैयारियां की जा रही हैं।
दुबे ने बताया कि राहुल की अगुवाई में पार्टी की न्याय यात्रा चौरी के कंधिया रेलवे क्रॉसिंग से भदोही जिले में दाखिल होगी। उसके बाद राहुल इंदिरा मिल चौराहे पर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वह रजपुरा चौराहा जाएंगे जहां वह भदोही और मिर्जापुर जिलों के लोगों को जनसभा करके संबोधित करेंगे। अगले दिन वह गोपीगंज होते हुए प्रयागराज रवाना हो जाएंगे। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala