मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी आज सूरत कोर्ट में देंगे चुनौती

Webdunia
सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (08:29 IST)
नई दिल्ली। राहुल गांधी आज सोमवार को मानहानि केस में दोषी ठहराए जाने के फैसले को चुनौती देंगे। इसके लिए आज वे सूरत जाएंगे। बताया जा रहा है कि कई कांग्रेस नेता इस दौरान राहुल गांधी के साथ रहेंगे।

दरअसल, 'मोदी सरनेम' को लेकर मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सूरत कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। वे गुजरात की सूरत स्थित सत्र अदालत में अपील दाखिल करेंगे। पिछले दिनों राहुल गांधी को 'मोदी सरनेम' मामले में लगाए गए मानहानि केस में दोषी ठहराया गया था और दो साल की सजा दी गई थी। राहुल गांधी के खिलाफ दायर इस मानहानि के मुकदमे में अदालत ने उन्हें 23 मार्च को दोषी करार दिया था।

क्या था मामला : बता दें कि सूरत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एचएच वर्मा की अदालत ने ‘मोदी सरनेम’ को लेकर राहुल की ओर से की गई एक टिप्पणी के संबंध में दायर आपराधिक मानहानि के मुकदमे में उन्हें 23 मार्च को दोषी करार देते हुए 2 साल की जेल और 15 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी। कोर्ट द्वारा 2 साल की सज़ा सुनाई थी। हालांकि, अदालत ने राहुल गांधी को उसी दिन जमानत भी दे दी थी और उनकी सजा के अमल पर 30 दिन के लिए रोक लगा दी थी, ताकि वह ऊपरी अदालत में अपील दाखिल कर सकें। इस मामले के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता भी अयोग्य करार कर दी गई थी। राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा के विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने उस टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘सभी चोरों का सरनाम मोदी क्यों है?’

राहुल गांधी मेट्रोपोलिटन अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका दाखिल करने के लिए सत्र अदालत में मौजूद रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे अपील दाखिल कर सकते हैं। 
Edited By Navin Rangiyal (भाषा इनपुट)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Love Jihad में जिम ट्रेनर से फंसी पत्‍नी, पति ने कहा- मकसूद ने जिंदगी बर्बाद कर दी, वीडियो बनाकर रोने लगा

राहल गांधी बोले, भारत की विदेश नीति ध्वस्त, पाकिस्तान से मध्‍यस्थता के लिए किसने कहा?

अमित शाह बोले, ऑपरेशन सिंदूर से साबित हुआ भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित

बेंगलुरु में 9 माह का बच्चा कोविड-19 से संक्रमित

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अपनी ही सरकार पर निशाना, कहा 50 करोड़ की राशि भ्रष्टाचार की बलि न चढ़ जाए

अगला लेख