Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैकेनिकों से मिले राहुल गांधी, सीखा बाइक सुधारना (देखिए फोटो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rahul Gandhi visits motorcycle mechanic workshop
, बुधवार, 28 जून 2023 (08:24 IST)
Rahul Gandhi News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को दिल्ली के करोल बाग में मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकानों पर पहुंचे और उनसे बातचीत की। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी शाम करीब सवा 5 बजे शोरूम में पहुंचे और 7 बजे बाहर निकले। इस दौरान उन्होंने बाइक सुधारना भी सीखा।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी ने अमेरिका में ट्रक ड्राइवरों के साथ मुलाकात की थी। इसके बाद उन्‍होंने भारत और अमेरिका के ट्रक ड्राइवरों की तुलना भी की थी।
 
Rahul Gandhi visits motorcycle mechanic workshop
राहुल ने इन लोगों साथ अपनी बातचीत की तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की और लिखा, 'रिंच (नट बोल्ट कसने का औजार) घुमाने वाले और भारत के पहियों को गतिमान रखने वाले हाथों से सीख रहा हूं।'
Rahul Gandhi visits motorcycle mechanic workshop
कांग्रेस ने भी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष की तस्वीरें ट्वीटर पर शेयर की, इनमें वह मोटरसाइकिल ठीक करना सीखते हुए और मैकेनिक से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।

पार्टी ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, 'यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं। इन कपड़ों पर लगी कालिख हमारी खुद्दारी और शान है। ऐसे हाथों को हौसला देने का काम एक जननायक ही करता है। राहुल गांधी दिल्ली के करोल बाग में मोटरसाइकिल मैकेनिक के साथ। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जारी है।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मणिपुर की हिंसा रोकने में महिलाएं निभा सकती हैं कारगर भूमिका