Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

राफेल सौदे को लेकर राहुल ने सरकार पर साधा निशाना, भाजपा का पलटवार

हमें फॉलो करें राफेल सौदे को लेकर राहुल ने सरकार पर साधा निशाना, भाजपा का पलटवार
, शनिवार, 22 अगस्त 2020 (19:57 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे को लेकर शनिवार को सरकार पर नए सिरे से निशाना साधा जिस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता पीयूष गोयल ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव इस मुद्दे पर लड़ने के लिए राहुल आमंत्रित हैं।

राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, राफेल (सौदे) में भारतीय खजाने से पैसे चोरी कर लिए गए।कांग्रेस नेता ने महात्मा गांधी के एक कथन का हवाला देते हुए कहा, सत्य एक है, रास्ते अनेक हैं।

उन्होंने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने रक्षा ‘ऑफसेट’ अनुबंधों को लेकर अपनी ‘परफॉर्मेंस ऑडिट’ रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है जिसमें राफेल विमानों की खरीद के संदर्भ में किसी ‘ऑफसेट’ अनुबंध का उल्लेख नहीं है।
webdunia

राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए रेलमंत्री गोयल ने ट्वीट किया, राहुल गांधी के कई सहयोगी निजी तौर पर यह बताते हैं कि अपने पिता के पापों को धोने के लिए राफेल को लेकर राहुल की जो सनक है, उससे पार्टी को नुकसान हो रहा है, परंतु अगर कोई अपने ही विध्वंस का इंतजार कर रहा है तो शिकायत करने वाले हम कौन होते हैं?
उन्होंने कहा, हम राहुल गांधी को 2024 का चुनाव राफेल के मुद्दे पर लड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं।गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे को मुख्य मुद्दा बनाया था और इसको लेकर नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला था। उस चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Effect : UP में प्री-बोर्ड परीक्षा पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत घटाया