राहुल गांधी के 'गले' पड़ी आलोचना, स्पीकर सुमित्रा महाजन ने दी नसीहत

Webdunia
शुक्रवार, 20 जुलाई 2018 (17:41 IST)
नई दिल्ली। शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बहुत कुछ 'अविश्वसनीय' हुआ। पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी के गले लगे। फिर अपनी सीट पर बैठकर आंख मारी।

दरअसल, राहुल ने जैसे ही अपना भाषण समाप्त किया और सीधे जाकर मोदी के गले लग गए। जिस अंदाज में वे गले मिले उसे ‍देखकर तो ऐसा लगा मानो वे गले पड़ गए। गले लगने के बाद वे तत्काल पीछे मुड़ गए, लेकिन मोदी ने उन्हें फिर बुलाया और हाथ मिलाया तथा उनके कान में कुछ कहा। इसके बाद राहुल अपनी सीट पर पहुंचे और अपने किसी साथी को देखकर आंख मार दी।

राहुल ने अपने भाषण में एक बाद कही थी कि प्रधानमंत्री हंस रहे हैं, लेकिन मुझसे आंख नहीं मिला सकते। लेकिन राहुल मोदी के गले मिले और बिना उनकी तरफ देखे वापस लौट गए अर्थात उन्होंने खुद आंख मिलाने की जहमत नहीं उठाई। यह अलग बात है कि मोदी ने उन्हें फिर बुलाया और हाथ मिलाया।

राहुल के इस व्यवहार पर सुमित्रा महाजन ने भी असंतोष व्यक्त किया और उन्हें मीठी झिड़की भी लगाई। उन्होंने कहा कि राहुल को सदन की गरिमा रखनी चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि राहुल मेरे दुश्मन नहीं हैं, वे मेरे बच्चे जैसे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जब सीट पर बैठे हैं तो वे मोदी नहीं प्रधानमंत्री हैं।

दूसरी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुलजी ने नफरत का जवाब प्रेम से दिया। जबकि लोजपा के सांसद चिराग पासवान ने कहा कि गले लगने में कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन राहुल की बॉडी लेंग्वेज आपत्तिजनक थी।
शिरोमणि अकाली दल की सांसद और केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि जब राहुल की पप्पी-झप्पी चल रही थी तो पूरा सदन हंस रहा था। अब पूरा देश भी हंसेगा। उन्होंने नाराजगीभरे लहजे में कहा कि राहुल ने पंजाब के लोगों को नशेड़ी कहा है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को मिलेगा 'आयुष्मान योजना' का लाभ, मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला

Kolkata RG Kar college Case : CM ममता और हड़ताली डॉक्टर आमने-सामने, हड़ताल खत्म करने के लिए रखीं ये शर्तें

विनेश फोगाट ने किया बड़ा खुलासा, कहा पेरिस ओलंपिक में सरकार ने नहीं दिया था साथ

4 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर होने के बाद बेंगलुरु में पुलिस ने BJP कार्यालय और आसपास सुरक्षा बढ़ाई

GNSS के बाद बड़ा सवाल, क्या होगा आपकी कार पर लगे Fastag का

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : UP समेत कई राज्‍यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

राहुल गांधी ने जताया सीताराम येचुरी के निधन पर दुख, बोले- आइडिया ऑफ इंडिया के संरक्षक थे माकपा के महासचिव

लालू यादव की हुई एंजियोप्लास्टी, हृदय रोग से हैं पीड़ित

भारतीय मूल के इजराइली सैनिक की वाहन से किए गए हमले में मौत

30 की बजाय 15 सदस्यीय डेलिगेशन, नहीं होगा लाइव टेलीकास्ट, क्या ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच खत्म हो गया गतिरोध

अगला लेख
More