शपथ ग्रहण के बाद बोले राहुल गांधी, कर्नाटक ने मोहब्बत की लाखों दुकानें खोलीं, हम राज्य में भ्रष्टाचारमुक्त सरकार देंगे

Webdunia
शनिवार, 20 मई 2023 (14:50 IST)
Rahul Gandhi in Karnatak: बेंगलुरु। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka assembly elections)में उनकी पार्टी की जीत के लिए प्रदेश की जनता का धन्यवाद करते हुए शनिवार को कहा कि दक्षिण भारत (southern state) के इस राज्य ने 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की लाखों दुकानें खोल दी हैं।'
 
उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और 8 मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद जनता से साफ-सुथरी और भ्रष्टाचारमुक्त शासन देने का वादा किया। राहुल गांधी का यह भी कहना था कि कैबिनेट की पहली बैठक में कांग्रेस की ओर से दी गई पांचों 'गारंटी' कानून का रूप ले लेगी। उन्होंने स्थानीय श्री कांतीरवा स्टेडियम में लोगों को संबोधित किया।
 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मैं कर्नाटक की जनता का धन्यवाद करता हूं। आपने पूरी तरह से समर्थन दिया। पिछले 5 वर्षों में आपने कौन-कौन-सी मुश्किलें सही हैं, हम और आप जानते हैं। इस जीत का सिर्फ एक कारण है कि कांग्रेस कर्नाटक के गरीबों, दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों के साथ खड़ी हुई। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने भाजपा की सारी ताकत को परास्त कर दिया, उनके भ्रष्टाचार और नफरत को हरा दिया।
 
राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान के अपने संदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि नफरत के बाजार में कर्नाटक ने मोहब्बत की लाखों दुकानें खोली हैं। उन्होंने कांग्रेस की ओर से दी गई 5 गारंटी का उल्लेख करते हुए कहा कि हमने कहा था कि हम झूठे वादे नहीं करते, जो कहते हैं, वह हम कर दिखाते हैं। 1-2 घंटे में सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक होगी और ये वादे कानून बन जाएंगे।
 
राहुल गांधी ने कहा कि हम आपको साफ-सुथरी और भ्रष्टाचारमुक्त सरकार देंगे। यह कर्नाटक की जनता की सरकार है और यह दिल से आपके लिए काम करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वे दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं।
 
सिद्धारमैया के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी शपथ ली, जो राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री होंगे, वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जी. परमेश्वर, एमबी पाटिल, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पुत्र प्रियंक खरगे, वरिष्ठ नेता केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, सतीश जार्कीहोली, रामालिंगा रेड्डी और बीजेड जमीर अहमद खान ने मंत्री पद की शपथ ली।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: भारत पाकिस्तान सीजफायर से खुश हैं ट्रंप, जानिए क्या कहा?

पहलगाम आतंकी हमले पर अमिताभ ने तोड़ी चुप्पी, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा?

चीन ने भी किया सीजफायर का समर्थन, पाकिस्तान को लेकर NSA अजीत डोभाल से क्या कहा?

Ceasefire Violation : 4 राज्यों में कई स्थानों पर रातभर रहा ब्लैकआउट, कहां कहां बंद रही लाइटें?

सीजफायर के बाद कच्छ में दिखे ड्रोन, फिर ब्लैक आउट

अगला लेख
More