अब मेड इन धौलपुर मोबाइल बनवाएंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Rahul Gandhi
Webdunia
मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (17:35 IST)
जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मोबाइल फैक्टरी की श्रृंखला में अब धौलपुर और जयपुर का नाम भी जुड़ गया है। राजस्थान में चुनावी रैली के लिए पहुंचे राहुल ने धौलपुर में भी मोबाइल फैक्टरी बनाने की बात कह डाली।


राहुल ने कहा कि आप सेल्फी ले रहे हैं और यदि फोन को पलटते हैं तो उस पर लिखा होता है 'मेड इन चाइना'। मगर मैं चाहता हूं कि इन फोन पर मेड इन धौलपुर, मेड इन जयपुर और मेड इन राजस्थान लिखा हो।

कांग्रेस की सरकार बनेगी : धौलपुर में मनिया से रोड शो शुरू करने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है और वह सबसे पहले जनता की सरकार और उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सरकार होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में मुख्यमंत्री और उसके मंत्री जनता के लिए दरवाजे खुले रखेंगे और गरीब से गरीब भी उनसे आसानी से मिल सकेगा और आमजन की सुनवाई होगी।

उन्होंने आरोप लगाते हुए सवाल किया कि केन्द्र की मोदी एवं राज्य की वसुंधरा सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्ष में गरीब, बेरोजगार, किसान एवं मजदूरों के लिए क्या किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्योपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए इस दौरान नीरव मोदी, विजय माल्या, मेहुल चौकसी सहित 15-20 अरबपतियों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ करने का काम किया। उन्होंने कहा कि वह किसानों की आवाज उठाने के लिए मोदी से मिले और मांग की कि किसानों का कर्जा माफ करना चाहिए, इस पर प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोले।

राफेल को लेकर हमला : उन्होंने कहा कि मोदी ने 45 हजार करोड़ रुपए के कर्ज वाले अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए लड़ाकू विमान राफेल के लिए करीब तीन गुना अधिक में सौदा तय किया जबकि इसके लिए पूर्ववर्ती संप्रग के समय एक विमान 526 करोड़ रुपए में लेने की बात थी, लेकिन मोदी सरकार ने इसके लिए एक विमान 1600 करोड़ रुपए में लेने का सौदा किया।

उन्होंने कहा कि अपने को देश के चौकीदार बताने वाले मोदी ने जनता की बजाय अंबानी की मदद की। मोदी के मेक इन इंडिया में लोगों ने रोजगार मिलने की आशा की थी लेकिन मोदी ने अमीर लोगों की मदद के लिए यह वादा भी तोड़ दिया।

गांधी ने कहा कि पिछले वर्षों में लोगों को रोजगार नहीं दिया और नोटबंदी लागू एवं वस्तु सेवा कर (जीएसटी) लगाकर गरीब का पैसा उद्योगपतियों की जेब में डाल दिया। उन्होंने देश में कानून व्यवस्था की हालत खराब बताते हुए कहा कि देश में गुंडागर्दी एवं माफिया का राज चल रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जबकि उत्तर प्रदेश में भाजपा का विधायक महिलाओं के साथ दुष्कर्म करता है और उसे मुख्यमंत्री बचाने का काम करते हैं।

वसुंधरा पर बड़ा आरोप : उन्होंने लंदन में बैठे ललित मोदी की चर्चा करते हुए कहा कि ललित मोदी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र को करोड़ों रुपए दिए और प्रधानमंत्री श्रीमती राजे के साथ खड़े होकर कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश को जोड़ने का काम कांग्रेस ही कर सकती है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन का संबंध, एम्स दिल्ली की स्टडी में हुआ खुलासा

POK के मामले में ये 5 गलतियां भारत को पड़ी भारी, नहीं तो कुछ और होती कहानी

CM धामी ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 'थूक जिहाद' को लेकर दी यह चेतावनी

Ayushman card से मुफ्त होता है इलाज पर क्या है क्लेम का प्रोसेस, जानिए

ड्राइवर की खुद की गलती से हुई मौत तो मुआवजा देने के लिए बाध्य नहीं बीमा कंपनियां, SC का बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: राजस्थान और हिमाचल में मूसलधार बारिश, दिल्ली-NCR में बढ़ा इंतजार

त्रिनिदाद एवं टोबैगो पहुंचे पीएम मोदी, इन बातों से जीता भारतीय समुदाय का दिल

ट्रंप की बड़ी जीत, दोनों सदनों में पास हु्आ टैक्स बिल, अब क्या होगा मस्क का अगला कदम?

क्या बिहार में बदलाव की आहट हैं प्रशांत किशोर

LIVE : त्रिनिदाद और टोबैको में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, भारतीय समुदाय से क्या कहा?

अगला लेख