Rahul Gandhi : राहुल गांधी मान जाते तो केंद्र में बन सकती थी INDIA ब्लॉक की सरकार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 5 जून 2024 (19:36 IST)
Rahul Gandhi  News in hindi : लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट आने के बाद अब बैठकों का दौर शुरू हो चु्का है। भाजपा अकेले दम पर बहुमत से दूर रह गई है। अब बिना सहयोगी दलों के वह सरकार नहीं बना सकती। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) केंद्र में किंगमेकर की भूमिका में आ गए हैं। नीतीश कुमार के बारे में कहा जाता है कि वे राजनीति में किसी के 'सगे' नहीं हैं। कभी भी पाला बदल सकते हैं। 
ALSO READ: भाजपा के अयोध्या हारने की असली कहानी, अयोध्यावासियों की जुबानी
INDIA ब्लॉक की बात करें तो 234 का आंकड़ा उसके लिए संजीवनी की तरह है। कुछ समय पहले के राजनीतिक परिदृश्य पर एक नजर डालते हैं, जब INDIA गठबंधन का जन्म हो रहा था। इसके सूत्रधार थे जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार, जो आज एनडीए के पाले में हैं। नीतीश और तेजस्वी बड़े दलों के प्रमुखों के द्वार पर जाकर गठबंधन को मूर्त रूप दे रहे थे। ऐसा लगा कि पूरा विपक्ष एक साथ खड़ा होकर नरेन्द्र मोदी को चुनौती देगा। 
राहुल के रवैए थे नाराज : INDIA गठबंधन की पहली बैठक भी पटना में हुई। मीडिया में खबरें आईं कि INDIA गठबंधन के संयोजक पद को लेकर नीतीश नाराज हो गए और पाला बदलकर एनडीए के साथ हो गए। नीतीश राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के व्यवहार को लेकर भी नाराज थे। बैठकों में कई मुद्दों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी। INDIA गठबंधन के फैसले भी राहुल गांधी ले रहे थे। इससे नीतीश गठबंधन में अपना महत्व कम नजर आने लगा था। इसलिए उन्होंने गठबंधन को बाय-बाय कर दिया और बिहार में भी राजद से नाता तोड़ दिया।
विधानसभा चुनावों से बदला परिदृश्य : इंडिया गठबंधन की दो-तीन दौर की बैठक के बाद राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव सामने आ गए। इनमें कांग्रेस ने किसी भी दल को साथ नहीं लिया। मध्यप्रदेश में अखिलेश यादव ने पेशकश भी की, लेकिन ठुकरा दिया गया। सपा अकेले मैदान में उतरी। कांग्रेस को यह लगा कि इन तीन राज्यों के चुनावों में उसे किसी की जरूरत नहीं है। वह अकेले के दम पर सरकार बना सकती है। अगर उसके पक्ष में नतीजे आते हैं तो इंडिया गठबंधन में उसका वर्चस्व बढ़ जाएगा और वह फैसले ले सकेगी।
ALSO READ: Abhishek Banerjee : कौन हैं TMC के सेनापति अभिषेक बनर्जी, जिन्होंने मोदी के सूरमाओं को दी मात
हालांकि नीतीश की सीटों को भी जोड़ लिया तो भी इंडिया गठबंधन बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाता। एक बात जरूर तय है कि यदि बिहार में कांग्रेस और राजद के साथ नीतीश चुनाव लड़ते तो गठबंधन की सीटें बढ़ सकती थीं। ताजा घटनाक्रम में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के कोई चांस नजर नहीं आ रहे हैं। वैसे अब राहुल गांधी को भी समझ आ गया होगा कि साथ चलने में ही उनकी और कांग्रेस की भलाई है। वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More