राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछे ये तीखे सवाल...

Webdunia
रविवार, 25 फ़रवरी 2018 (00:25 IST)
अठानी (कर्नाटक)। पीएनबी घोटाला मामले में सख्त कार्रवाई के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को खारिज करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को उनसे पूछा कि पहले यह बताएं कि उनकी सरकार की नाक के नीचे से पैसा कैसे बैंकों से ले जाया गया?


राहुल ने चुनावी राज्य कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 22,000 करोड़ रुपए का एक घोटाला हुआ, नीरव मोदी भारतीय बैंकों से 22,000 करोड़ रुपए लेकर भाग गया और मोदीजी (प्रधानमंत्री) कहते हैं कि कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा, कार्रवाई की जाएगी? आप पहले यह बताइए कि नरेंद्र मोदी सरकार की नाक के नीचे से नीरव मोदी कैसे भारतीय बैंकों के 22,000 करोड़ रुपए लेकर फरार हुआ? उन्होंने यह जानना चाहा कि वित्तमंत्री और प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा होने क्यों दिया?

तिकोटा में महिलाओं की एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने नीरव मोदी के मुद्दे को लेकर भी उन पर हमले किए। उन्होंने साथ ही सवाल किया कि विजय माल्या और ललित मोदी अब भी लंदन में क्यों हैं?

उन्होंने कहा, मोदीजी को हमें यह भी समझाना चाहिए कि विजय माल्या और ललित मोदी अब भी लंदन में क्यों बैठे हुए हैं? कोई 10,000 करोड़ रुपए, कोई 15,000 करोड़ रुपए और कोई 22,000 करोड़ रुपए ले लेता है और देश के प्रधानमंत्री कुछ भी नहीं करते हैं।

भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक से जुड़े 11,400 करोड़ रुपए के घोटाले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मोदी ने कल वित्तीय अनियमितता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी और कहा था कि जनता के पैसे की लूट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

राहुल हालांकि दावा कर रहे हैं कि यह घोटाला 22,000 करोड़ रुपए का है। कांग्रेस प्रमुख कर्नाटक में अपने अभियान के दूसरे चरण में उत्तरी कर्नाटक के हिस्सों के दौरे पर हैं। यहां अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना है। अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री पर निशाना साधने के लिए राहुल ने आज 12वीं शताब्दी के कर्नाटक के समाज सुधारक बसवेश्वरा का बार-बार जिक्र किया जिन्हें राज्य के उत्तरी हिस्से में प्रभावशाली लिंगायत/वीरशैव समुदाय द्वारा पूजा जाता है।

उन्होंने कहा कि बसवेश्वरा ने पांच चीजें कही थीं, चोरी मत करो, हिंसा मत करो, झूठ मत बोलो, अपने बारे में शेखी मत बघारो और गुस्सा मत फैलाओ। राहुल ने कहा, पहली थी कि चोरी मत करो। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी भ्रष्ट है। जब वे ऐसा कहते हैं, तब उनके दाएं तरफ उनके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा जो जेल जा चुके हैं और दूसरी तरफ चार अन्य मंत्री, जो जेल जा चुके हैं, थे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी, जो लंबे भाषण देते हैं, राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर चुप हैं। उन्होंने कहा, उन्होंने (मोदी ने) नोटबंदी की, गब्बर सिंह टैक्स लगाया और लाखों का कारोबार बर्बाद किया लेकिन जय शाह (भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे) का कारोबार तीन महीने में 50,000 से 80 करोड़ रुपए में बदल गया। इस पर नरेंद्र मोदी कुछ नहीं बोलते।

राहुल ने मोदी सरकार पर समाज को बांटने और दलितों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार में शामिल होने का आरोप लगाया। झूठ के खिलाफ बसवेश्वरा की शिक्षा का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनावों में हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपए जमा कराने, युवाओं के लिए दो करोड़ रोजगार और भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का वादा किया था। उन्होंने पूछा, क्या उन्होंने इस पर काम किया और आपको दिखाया? क्या 15 लाख रुपए का वादा एक झूठ नहीं था...? (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More