नई दिल्ली। कांग्रेस ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने को लेकर आज सरकार फिर निशाना साधा और पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्पाद शुल्क के नाम पर पिछले चार वर्षों में 'लूटे गए' 10 लाख करोड़ रुपए जनता को राहत देने के लिए खर्च करने की चुनौती स्वीकार करेंगे?
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पेट्रोल के दाम कम करने की चुनौती दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आपने विराट कोहली की चुनौती स्वीकार की। मेरी तरफ से भी एक चुनौती है। तेल के दाम कम करो या फि कांग्रेस पूरे देश में आंदोलन करेगी और सरकार को ऐसा करने पर मजबूर कर देगी।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'मोदी जी ईंधन की कीमतें लगातार 11वें दिन बढ़ने पर मौन हैं। उनके कैबिनेट मंत्री चेतावनी देते हैं कि अगर ईंधन की कीमतें कम हुईं तो जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं पर खर्च कम हो जाएगा।'
उन्होंने सवाल किया, 'क्या ईंधन की कीमतें कम करने के लिए प्रधानमंत्री केंद्रीय उत्पाद शुल्क के जरिये पिछले चार साल में लूटे गए 10 लाख करोड़ रुपए का उपयोग करने की राष्ट्र की चुनौती स्वीकार करेंगे?'
सुरजेवाला ने कहा, 'प्रिय प्रधानमंत्री, कृपया इस चुनौती को स्वीकार कीजिए। ईंधन की कीमतें कम करके आम आदमी की आर्थिक फिटनेस दुरुस्त करिए और और दो करोड़ नौकरियां देकर युवाओं की 'जॉब फिटनेस' दुरुस्त करिए।'
तेजस्वी यादव ने भी दिए प्रधानमंत्री मोदी को तीन चैलेंज : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विराट कोहली की तरह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीन चैलेंज दिए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं विराट कोहली से मिले फिटनेस चैलेंज को नरेंद्र मोदी द्वारा स्वीकार करने के खिलाफ नहीं हूं। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप युवाओं को रोजगार देने, किसानों को राहत देने और दलितों-अल्पसंख्यकों के खिलाफ अहिंसा का वादा करने की चुनौती स्वीकार करिए। क्या आप मेरी चुनौती स्वीकार करेंगे? उन्होंने इस चैलेंज के बहाने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।