no-confidence motion: राहुल गांधी ने रावण से की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना

Rahul Gandhi
Webdunia
बुधवार, 9 अगस्त 2023 (13:21 IST)
no-confidence motion news: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहंकारी बताते हुए उनकी तुलना रावण से कर दी। उन्होंने कहा कि लंका को हनुमान ने नहीं जलाया बल्कि उसके अहंकार ने जलाया। रावण सिर्फ मेघनाथ और कुंभकर्ण की बात सुनता था, वहीं मोदी जी भी अमित शाह और अडाणी की बात ही सुनते हैं।
 
उन्होंने मणिपुर को लेकर सरकार और पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने मणिपुर को दो टुकड़ों में बांट दिया। मणिपुर को तोड़कर आपने वहां भारत माता की हत्या की है, हिन्दुस्तान की हत्या की है। आप भारत माता के रखवाले नहीं हैं। 
<

रावण दो लोगों की बात सुनता था, मेघनाथ और कुंभकर्ण, ऐसे ही प्रधानमंत्री दो लोगों की बात सुनते है अमित शाह और अड़ानी।#NoConfidenceMotion pic.twitter.com/2DoiP7aapA

— Nitin Agarwal (@nitinagarwalINC) August 9, 2023 >
मणिपुर दौरे के समय महिलाओं से हुई मुलाकात का उल्लेख करते हुए राहुल ने कहा कि राहत शिविर में मुझे एक महिला ने बताया कि उसके सामने उसके बेटे को गोली मार दी गई। पूरी रात वह अपने बेटे के शव के साथ रही। उसके बाद वह सिर्फ एक कपड़े में राहत शिविर में पहुंचा। वहीं दूसरी महिला का उल्लेख करते हुए राहुल ने कहा कि उससे उसके साथ हुए हादसे के बारे में पूछा तो वह बुरी तरह कांप उठी और बेहोश होकर गिर पड़ी। 
 
और क्या कहा राहुल गांधी ने.... 
  • मणिपुर में लोगों की हत्या कर आपने वहां मेरी मां (भारत मां) की हत्या की है। 
  • मैं मणिपुर गया, प्रधानमंत्री आज तक मणिपुर नहीं गए। 
  • प्रधानमंत्री के लिए मणिपुर हिन्दुस्तान नहीं है। 
  • आप झूठ बोलते हैं, मैं झूठ नहीं बोलता।
  • हमें नफरत और अहंकार को मिटाना है। 
  • भाजपा के मित्रों को घबराने की जरूरत नहीं। आज मैं अडाणी पर नहीं बोलूंगा। 
  • आज मैं दिमाग से नहीं दिल से बोल रहा हूं। 
  • आप देशभक्त नहीं, देशद्रोही हैं। 
  • मेरे दिल में अहंकार था, भारत एक सेकंड में अहंकार को मिटा देता है।
  • हिंदुस्तान की सेना एक दिन में मणिपुर में शांति ला सकती है। आप उसका उपयोग नहीं कर रहे हो।
  • आप हिंदुस्तान के लोगों की आवाज नहीं सुनते हैं। 
    Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

बारिश के कई दिन बाद भी बेंगलुरू में साई लेआउट जलमग्न, राहत कार्यों पर उठे सवाल

वाह रे पाकिस्‍तानी सेना, अपने ही देश के बच्‍चों पर दाग दिया ड्रोन, 4 मौतें, आर्मी चीफ आसिम मुनीर पर हो रही थू थू

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 26 से ज्यादा नक्सली ढेर

Heavy rain in bangalore : बेंगलुरु में भारी वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त, IMD ने किया अलर्ट

कब और कैसे बनी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI, जानिए कैसे चुना जाता है ISI का चीफ

अगला लेख