देश में डर का माहौल, उद्योगपति राहुल बजाज के बयान से बवाल

Webdunia
सोमवार, 2 दिसंबर 2019 (12:57 IST)
बजाज ग्रुप के चेयरमैन राहुल बजाज के मुंबई में आयोजित में दिए बयान से बवाल मच गया है। एक कार्यक्रम के दौरान बजाज ने कहा था कि देश में भय का माहौल है और लोग मोदी सरकार की आलोचना करने से डर रहे हैं। इसके बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार का घेराव किया है।
 
क्या कहा था राहुल बजाज ने : राहुल बजाज ने इस कार्यक्रम में कहा था कि हमारे उद्योगपति मित्रों में से कोई भी नहीं बोलेगा पर मैं खुलकर बोलूंगा...एक माहौल बनाया जाना है...जब यूपीए-2 सत्ता में थी तो हम किसी भी आलोचना कर सकते थे...आप (सरकार) अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद हमें यह विश्वास नहीं है कि अगर हम आपकी खुलकर आलोचना करेंगे तो आप इसका स्वागत करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी वाले मीडिया के एक कार्यक्रम में उन्होंने सीधे अमित शाह से ही ये बातें कहीं।
 
ट्‍विटर पर हुए ट्रेंड : बजाज के इस बयान का विडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और बजाज ट्विटर पर ट्रेंड हुए। तमाम ट्विटर यूजर्स ने बजाज की तारीफ की तो कई ने उनके बयान की आलोचना भी की।
 
कांग्रेस ने साधा निशाना : कांग्रेस ने बयान के बहाने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि देश के मौजूदा माहौल पर इस तरह की आवाज उठनी चाहिए। कांग्रेस ने उनकी बहादुरी की तारीफ करते हुए कहा कि ‘शुक्र है कोई तो बोल रहा है।
 
पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कांग्रेस मुख्यालय में कहा, ‘शुक्र है, कोई तो बोल रहा है। सिर्फ उद्योगपति ही नहीं, हर तबके में अर्थव्यवस्था को लेकर डर का माहौल है।’ उन्होंने कहा कि राजनीति के अलावा अब दूसरे क्षेत्रों से जुड़े लोग भी खुलकर आवाज उठा रहे हैं। इसलिए सभी कहते हैं... ‘हमारा बजाज।’
वित्तमंत्री बोलीं राष्ट्रीय हित को नुकसान : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में राहुल बजाज के इस बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'गृह मंत्री अमित शाह ने उन सवालों का जवाब दे दिया है जिन्हें राहुल बजाज ने उठाया है। सवाल-आलोचनाएं सुनी जाती हैं और उसका हल निकाला जाता है। अपने विचार का प्रचार करने की बजाय जवाब पाने का बेहतर तरीका ढूंढना चाहिए। ऐसे विचार के प्रचार से राष्ट्रीय हित को नुकसान होता है। गृह मंत्री अमित शाह कहा कि आपका सवाल सुनकर मुझे नहीं लगता है कि लोगों में डर होने के आपके दावे पर कोई यकीन करेगा। (Photo courtesy: Twitter)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

ज्योति मल्होत्रा का ISI कनेक्शन, एजेंट से अंतरंग संबंध और वॉट्सऐप, स्नेपचैट से जासूसी, ये है चौंकाने वाली कहानी

मध्य प्रदेश में घायल व्यक्ति की जान बचाने पर मिलेंगे 25000 रुपए

बेंगलुरु बारिश से बेहाल, कई इलाके पानी में डूबे, जगह-जगह ट्रैफिक जाम, 5 लोगों की मौत

लालबाग पैलेस के जीर्णोद्धार एवं उद्यान पुनर्विकास के लिए मुख्यमंत्री यादव ने किया भूमिपूजन

राहुल गांधी के फोटो के साथ अमित मालवीय ने लगाया पाक जनरल आसीम मुनीर का चेहरा, कहा दोनों का एजेंडा एक

अगला लेख