श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक साथ 104 उपग्रह प्रक्षेपित करने वाले पीएसएलवी-सी37 मिशन की उल्टी गिनती सुचारू रूप से जारी है। मिशन रिडिनेस रिव्यू कमेटी तथा लांच ऑथराइजेशन बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद 28 घंटे की उल्टी गिनती मंगलावार को सुबह 5.28 बजे शुरू हुई थी।
इसरो ने बताया कि शाम तक प्रक्षेपण यान के चौथे चरण के लिए मोनो मिथाइल हाइड्राजाइन प्रणोदक तथा ऑक्सीडाजर के रूप में नाइट्रोजन के मिश्रित ऑक्साइड भरने का काम पूरा हो चुका था तथा अभी दूसरे चरण के लिए प्रणोदक भरने की तैयारी की जा रही थी।
पीएसएलवी-सी37 का प्रक्षेपण यहां स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले प्रक्षेपण पटल से बुधवार सुबह 9.28 बजे होना तय है। मिशन में मुख्य उपग्रह 714 किलोग्राम वजन वाला कार्टोसैट-2 सीरीज उपग्रह है जो इसी सीरीज के पहले प्रक्षेपित अन्य उपग्रहों के समान है।
इसके अलावा इसरो के दो तथा 101 विदेशी अति सूक्ष्म (नैनो) उपग्रहों का भी प्रक्षेपण किया जाना है जिनका कुल वजन 664 किलोग्राम है। विदेशी उपग्रहों में 96 अमेरिका के तथा इजरायल, कजाखस्तान, नीदरलैंड, स्विटजरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात के एक-एक उपग्रह शामिल हैं। (वार्ता)