पैगंबर विवाद में घिरी Narendra Modi सरकार, UAE, Qatar, Pakistan सहित OIC ने साधा निशाना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 6 जून 2022 (16:27 IST)
पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा (अब पूर्व) की कथित टिप्पणी को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार बुरी तरह चौतरफा घिर गई है। एक तरफ 57 मुस्लिम देशों के इस्लामिक संगठन (OIC) ने भारत सरकार की आलोचना की है, वहीं कतर, कुवैत, ईरान और अरब ने भी निजी स्तर पर आलोचना की है। साथ भारत से इस मामले में सार्वजनिक रूप से मांफी मांगने की बात कही गई है। 
 
हालांकि भारत सरकार ने इस मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए ओआईसी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने स्पष्ट शब्दों में OIC के बयान को खारिज करते हुए इसे संकीर्ण सोच वाली टिप्पणी बताया है। उन्होंने कहा कि भारत सभी धर्मों का समान रूप से आदर करता है। 
 
बागची ने कहा कि इस टिप्पणी को व्यक्तिगत बताते हुए कहा कि इसका भारत सरकार से कोई लेना-देना नहीं है। संबंधित संगठन द्वारा इस तरह की टिप्पणी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। आपको बता दें कि पैगंबर पर विवादित बयान के मामले में भाजपा ने अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को 6 साल के निलंबित कर दिया है, जबकि नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। सऊदी अरब और बहरीन ने इस फैसले का स्वागत किया है।
 
हालांकि निलंबन के बाद नूपुर शर्मा ने अपना वापस ले लिया। उन्होंने ट्‍वीट कर कहा कि टीवी पर बहस के दौरान मेरे भगवान के खिलाफ विवादित बोल बोले जा रहे थे, जो मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ। इसी रोष में आकर मैंने कुछ आपत्तिजनक कह दिया, जिसे मैं बिना शर्त वापस लेती हूं। लोगों का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है। इस मामले में कानपुर में बड़ा उपद्रव हुआ। इसके बाद बरेली में भी आंशिक तौर पर तनाव देखने को मिला। आगरा में भी छोटी-सी बात पर दो समुदाय आमने-सामने हो गए। 
 
दरअसल, आईओसी ने इस विवाद को भारत बनाम इस्लाम बनाने की कोशिश जरूर की, लेकिन उसे अपेक्षित सफलता ‍नहीं मिली। पाकिस्तान के नए नवेले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी आग में घी डालने का ही काम किया। उन्होंने कहा कि मैं हमारे प्यारे पैगंबर मोहम्मद के बारे में भारत के बीजेपी नेता की आहत करने वाली टिप्पणियों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। हमने बार-बार कहा है कि मोदी के नेतृत्व में भारत धार्मिक स्वतंत्रता को रौंद रहा है और मुस्लिमों को सता रहा है। दुनिया को भारत को कड़ी फटकार लगानी चाहिए। शरीफ यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि मुस्लिम पैगंबर मोहम्मद के प्रेम और इज्जत के लिए अपनी जान दे सकते हैं।
 
दूसरी ओर, नूपुर शर्मा को सोशल मीडिया पर कुछ हिन्दू नेताओं का समर्थन मिला है, वहीं एमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने नूपुर की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कतर और ईरान के कहने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी?
 
इस पूरे मामले में भारत सरकार के लिए परेशानी की वजह इसलिए भी है क्योंकि 75 लाख से ज्यादा भारतीय मध्य एशिया के इन मुस्लिम देशों में काम करते हैं। इसके साथ ही भारत अपनी जरूरत का कुल 52.7% तेल इन्हीं देशों से आयात करता है। ऐसे में मुस्लिम देशों की नाराजगी भारत और नरेन्द्र मोदी सरकार के लिए मुश्किल का सबब बन सकती है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

ऑपरेशन सिंदूर के बाद ताजमहल की सुरक्षा होगी हाईटेक, जल्द ही लगेगा एंटी ड्रोन सिस्‍टम

कोई आतंकवाद को बढ़ावा देगा तो परिणाम 'ऑपरेशन सिंदूर' से अधिक गंभीर होंगे : ओम बिरला

ऑपरेशन सिंदूर में भारत के सैन्य सामर्थ्य को विश्व ने देखा : लेफ्टिनेंट जनरल जसविंदर सिंह संघू

सिर्फ मनोरंजन के लिए ताश खेलना अनैतिक आचरण नहीं : सुप्रीम कोर्ट

Delhi में अवैध रूप से रह रहे 9 बांग्लादेशी गिरफ्तार, घुसपैठ के बाद गिरफ्तारी के डर से थे फरार

अगला लेख