लोकसभा उपचुनाव के लिए वायनाड में आज से 2 दिन तक प्रचार करेंगी प्रियंका गांधी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (12:30 IST)
Priyanka Gandhi campaign : वायनाड। कांग्रेस महासचिव और वायनाड लोकसभा उपचुनाव (Wayanad Lok Sabha by election) के लिए संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाद्रा सोमवार से 2 दिन तक इस पर्वतीय निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करेंगी और इस दौरान वे मतदाताओं से बातचीत करेंगी तथा जनसभाओं को संबोधित करेंगी। पार्टी के नेताओं ने यह जानकारी दी।
 
प्रियंका का प्रचार अभियान सोमवार को 'नीलगिरि कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस' से शुरू होगा, जहां उनके पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 20 मिनट पर हेलीकॉप्टर से पहुंचने की संभावना है। उनकी पहली सभा सुल्तान बत्तेरी विधानसभा क्षेत्र में मीनानगढ़ी में होगी। इसके बाद अपराह्न 2.30 बजे मनंतवाडी विधानसभा क्षेत्र के पनमारम में एक जनसभा होगी। वे शाम 4.30 बजे कलपेट्टा विधानसभा क्षेत्र के पुझुथाना में एक और जनसभा को संबोधित करेंगी।ALSO READ: प्रियंका बोलीं वायनाड की जनता से, जनप्रतिनिधि के रूप में यह मेरी पहली यात्रा होगी, जन सेनानी के तौर पर नहीं
 
प्रियंका ने अपने भाई राहुल गांधी, मां सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा कांग्रेस के प्रदेश नेताओं के साथ 22 अक्टूबर को कलपेट्टा शहर में एक रोडशो के बाद नामांकन दाखिल किया था। उसके बाद यह वायनाड का उनका दूसरा दौरा है।
 
राहुल गांधी के इस्तीफे के कारण हो रहा उपचुनाव : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस्तीफा देने के कारण वायनाड सीट पर उपचुनाव कराना पड़ रहा है। राहुल ने इस साल हुए आम चुनाव में वायनाड और उत्तरप्रदेश की रायबरेली दोनों सीट से जीत हासिल की थी। बाद में उन्होंने वायनाड से इस्तीफ दे दिया। उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा।ALSO READ: राहुल गांधी बोले- वायनाड, प्रियंका से बेहतर प्रतिनिधि की कल्पना नहीं कर सकता
 
प्रियंका का प्रचार अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा : प्रियंका का प्रचार अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा। वे तिरुवामबाडी में सुबह 9.30 बजे एक बैठक को संबोधित करेंगी और उसके बाद एंगापुझा में एक बैठक को संबोधित करेंगी। साथ ही वे दोपहर साढ़े 12 बजे एरानाड और उसके बाद थेराट्टम्मल में बैठकों को संबोधित करेंगी।ALSO READ: भाजपा ने उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किए, वायनाड में प्रियंका के मुकाबले नव्या
 
वे वंडूर और मम्पाड में अपराह्न 3 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और शाम साढ़े 4 बजे निलाम्बुर में बैठक को संबोधित करेंगी। इसके बाद वे चुंगथारा जाएंगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सी वेणुगोपाल और यूडीएफ के अन्य प्रतिष्ठित नेताओं के जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रियंका के साथ रहने की संभावना है। प्रियंका का वायनाड लोकसभा सीट पर वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के वरिष्ठ नेता सत्यन मोकेरी, पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी नव्या हरिदास के साथ मुकाबला है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Rajasthan : स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाएगा गोधरा कांड, सरकार ने लगाई रोक, वापस मंगाईं किताबें

सोमी अली ने पहले सलमान के लिए लॉरेंस से लगाई थी गुहार, अब भाई जान की ही खोल दी पोल

अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा को लगाई लताड़

India-Canada Dispute: कनाडा ने भारत को बताया खतरा, 5 खतरनाक देशों की लिस्ट में किया शामिल

अमेरिका में है लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, पुलिस ने शुरू की प्रत्यर्पण की प्रक्रिया

सभी देखें

नवीनतम

क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बीच में छोड़ना पड़ेगा पद?

मौसी बना रही थी इंस्टाग्राम के लिए रील, गंगा में डूब गई 4 साल की भानजी

CM सिद्धारमैया की बढ़ी मुश्किल, लोकायुक्त पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हमले से मोदी नाराज, कहा- राजनयिकों को डराने की कोशिशें भी भयावह

MiG 29 : आगरा फाइटर प्लेन हादसे में 2 पायलटों ने कूदकर बचाई जान

अगला लेख
More