Terrorist अखनूर के बटल में सेना की एम्बुलेंस पर हमला करने वाले तीनों आतंकी ढेर

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (15:47 IST)
attacked the army ambulance : जम्मू के अखनूर इलाके में चल रही मुठभेड़ में 3 आतंकवादी (terrorists) मारे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह नियंत्रण रेखा के पास जोगवान (Jogwan) इलाके में आतंकवादियों द्वारा सेना के वाहन को निशाना बनाए जाने के बाद मुठभेड़ हुई। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
 
एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुबह करीब 7 बजे जोगवान इलाके में सेना के वाहन पर गोलीबारी की जिसके बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया जिसके बाद भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया है जबकि अभियान जारी है। किसी भी सैनिक या नागरिक के जख्‍मी होने या मरने की कोई खबर नहीं है।
 
सूत्रों ने बताया कि जोगवान इलाके में शिवासन मंदिर के पास सेना की एम्बुलेंस समेत सेना के कुछ वाहनों को निशाना बनाने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया और बट्टल इलाके में आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हो गया था। सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों में बड़े पैमाने पर गोलीबारी हुई।
 
उन्होंने बताया कि खौड़ के बट्टल इलाके में तलाशी अभियान तब शुरू किया गया, जब 3 आतंकवादियों ने आज सोमवार सुबह जोगवान में असन मंदिर के पास मुख्य सड़क से गुजर रही सेना की एम्बुलेंस पर गोलीबारी की। हालांकि किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।
 
अधिकारियों ने बताया कि भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया। माना जा रहा है कि आतंकवादी बीच की रात सीमा पार से जम्मू में घुसने में कामयाब रहे थे। अधिकारियों के अनुसार आतंकवादी एक मंदिर में घुस गए थे और कॉल करने के लिए मोबाइल फोन की तलाश कर रहे थे। उन्होंने एम्बुलेंस को गुजरते हुए देखा और उस पर गोलियां चला दीं।
 
अधिकारियों ने कहा कि एम्बुलेंस को एक दर्जन से अधिक गोलियां लगीं। यह इलाका नियंत्रण रेखा के करीब है। आतंकवादियों को पकड़ने या उन्हें बेअसर करने के लिए इलाके में और अधिक सुरक्षा बल भेजे गए थे। इससे पहले गंदरबल और बारामुल्ला में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों के बाद जम्मू, कठुआ, सांबा, पुंछ और राजौरी सहित जम्मू के सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) जम्मू आनंद जैन की अध्यक्षता में जिला एसएसपी के साथ बैठक के बाद अलर्ट जारी किया गया।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में अभी भी सबसे बड़ा सवाल, ‘दरबार मूव’ क्या सच में खत्म हो चुका है

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ वारंट की तामील पर रोक, जानिए क्या है मामला

कौन बनेगा महाराष्ट्र का मुख्‍यमंत्री? एकनाथ शिंदे दौड़ से लगभग बाहर

खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह डल्ला के 2 गुर्गे गिरफ्तार, विदेशी पिस्तौल और फोन जब्त

इंडिया गठबंधन के खिलाफ भ्रामक वीडियो पोस्ट करने पर BJP के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज करवाई प्राथमिकी

सभी देखें

नवीनतम

एंजियोप्लास्टी के बाद PMJAY के 2 लाभार्थियों की मौत, गुजरात सरकार ने दिए जांच के आदेश

विजन डॉक्यूमेंट @ 2047 होगा विकसित मध्यप्रदेश का आधार - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

LIVE: अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी, विपक्ष पर बरसे मोदी

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

मंत्री कृष्णा गौर के बेटे से साइबर ठगी, लेबर का ठेका दिलाने के नाम ऐंठे लाखों रुपए

अगला लेख
More