BHU में मुस्लिम संस्कृत प्रोफेसर के समर्थन में उतरे छात्र, प्रियंका गांधी ने किया ट्‍वीट

Webdunia
गुरुवार, 21 नवंबर 2019 (16:06 IST)
वाराणसी/ नई दिल्ली। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति के विरोध के बीच गुरुवार को अन्य विभागों के छात्र फिरोज खान के समर्थन में उतर आए।
 
दूसरी ओर विश्वविद्यालय के होलकर भवन के बाहर संस्कृत के छात्रों का प्रोफ़ेसर फिरोज खान की नियुक्ति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। खान की नियुक्ति का विरोध कर रहे छात्रों ने धमकी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।

ALSO READ: प्रियंका गांधी का 'अधमरा' किसान भाग खड़ा हुआ, उड़ी खिल्ली
 
विरोध में धरने पर बैठे शोध छात्र चक्रपाणि ओझा ने बताया हमारा विरोध सनातनी संस्कृत को पढ़ाने को लेकर है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम कोर्ट जाएंगे।
 
विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के छात्रों ने पोस्टर पर 'वीआरविथ यू फिरोज़ खान, संस्कृत किसी की जागीर' नहीं जैसे पोस्टर के साथ मार्च निकाला। शोध छात्र विकास सिंह ने बताया कि महामना के मूल्यों को कुछ छात्र तोड़ने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने ऐसे समाज की कल्पना की जहां हर धर्म के लोग शिक्षा ग्रहण कर सकें।
प्रियंका ने किया ट्‍वीट : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि संस्कृत भाषा में विशालता है और इसमें सबके कल्याण की बात कही गई है इसलिए इस भाषा में शिक्षा देने के लिए किसी जाति या समुदाय के अध्यापक का विरोध गलत है। 
 
गांधी ने गुरुवार को ट्वीट किया कि हमारी भाषाएं और संस्कृति हमारी विशेषता है, हमारी मजबूती है। संस्कृत भाषा में ही लिखा गया है-  'सर्वे भवन्तु सुखिनः। सर्वे सन्तु निरामयाः।'
 
उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा और भारतीय संविधान में विशालता है और यह दोनों किसी को जाति या समुदाय विशेष में बंधकर रहने की इजाजत नहीं देते हैं।
 
उन्होंने कहा कि इस भाषा में विशालता है। हमारे देश के संविधान में विशालता है। विश्वविद्यालय में संस्कृत कोई भी अध्यापक पढ़ा सकते हैं।
 
इसके साथ ही उन्होंने एक अखबार में छपी खबर पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान में दो सप्ताह पहले सहायक प्रोफसर नियुक्त हुए फिरोज खान की नियुक्ति के बाद कुछ पता नहीं है। एक वर्ग ने उनका विरोध किया था जबकि अब कुछ अन्य लोग उनके समर्थन में सामने आ गए हैं।
 
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी की एक टीम ने फिरोज खान के समर्थन में कुलपति राकेश भटनागर से मुलाकात की। पूर्व विधायक अजय राय ने बताया कि कुलपति भटनागर ने बताया नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है। (file photo)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

Mahindra XEV 9e और BYD Atto की अटकी सांसें, 3 जून को होगी लॉन्च हो रही है Tata Harrier EV

गुजरात के मंत्री बच्चूभाई का एक और बेटा गिरफ्तार, 71 करोड़ के मनरेगा घोटाले में पुलिस का एक्शन

साल 2024 में 12000 करोड़ रुपए का यातायात जुर्माना, 9000 करोड़ का नहीं हुआ भुगतान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

उत्तराखंड में 6 बांग्लादेशियों और उनकी सहायता करने के आरोप में 2 भारतीय गिरफ्तार

Supreme Court : भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

अगला लेख