Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Operation Sindoor के बाद प्रियंका गांधी का बयान, कहा जवानों की शहादत के लिए हम सब आपके ऋणी रहेंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें priyanka gandhi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 12 मई 2025 (12:11 IST)
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कुछ भारतीय जवान शहीद हो गए थे, ऐसे में कई परिवारों ने अपना चिराग खो दिया है। इस बीच अब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का बयान सामने आया है। जवानों की शहादत पर उन्होंने कहा कि हम सब आपके ऋणी रहेंगे।

दरअसल, प्रियंका गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'आतंकवादियों के विरुद्ध भारतीय सेना की कार्रवाई और पाकिस्तान से सैन्य टकराव के दौरान हमारे कई जवानों की शहादत अत्यंत दुखद है। हमारी सेना के जांबाज सूबेदार पवन कुमार जी, सिपाही एम मुरली नाइक जी, लांस नायक दिनेश कुमार जी, बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज जी, सार्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा, राइफलमैन सुनील कुमार और राजौरी के पुलिस अधिकारी राज कुमार थापा जी ने देश की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। इसके अलावा, कई आम नागरिकों ने भी जान गंवाई है।'
हम सदैव ऋणी रहेंगे : प्रियंका ने कहा, 'शोकाकुल परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ा है। हम सब अपने शहीदों और उनके परिवारों के सदैव ऋणी रहेंगे।'

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था। दोनों देशों के बीच चल रही कार्रवाई से युद्ध जैसे हालात पैदा हो रहे थे हालांकि दोनों देशों के बीच युद्ध नहीं हुआ और सीजफायर का ऐलान कर दिया गया। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचाया, जिससे बौखलाए पाकिस्तान ने भी गोलाबारी की। इस कार्रवाई में भारत के भी कुछ जवान शहीद हुए।

बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था और पाकिस्तान में 9 जगहों पर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इस घटना से बौखलाए पाकिस्तान ने भी भारत पर कई हमले किए थे, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हमारे सशस्त्र बलों के पराक्रम से पाकिस्तान ने घुटने टेके : धामी