Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिर चर्चा में प्रियंका गांधी का बैग, फिलिस्तीन के बाद बांग्लादेश पर दिया संदेश

हमें फॉलो करें priyanka gandhi bag

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 17 दिसंबर 2024 (11:47 IST)
Priyanka Gandhi vadra : वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का बैग लगातार दूसरे दिन भी संसद में चर्चा का विषय रहा। आज वे बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में बांग्लादेश लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं। वह सोमवार को फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में फिलिस्तीन लिखा हुआ हैंडबैग लेकर संसद पहुंची थीं।
 
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के कई अन्य सांसदों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय तथा दूसरे अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और सरकार से उनके लिए न्याय की मांग की। उन्होंने अपने हाथ में बैग भी ले रखा था जिस पर 'बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों' लिखा हुआ था।
 
प्रियंका गांधी और कई अन्य सांसद संसद भवन में ‘मकर द्वार’ के निकट एकत्र हुए और 'केंद्र सरकार जवाब दो' और 'वी वांट जस्टिस' के नारे लगाए।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, हिंदुओं और ईसाइयों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। लेकिन मोदी सरकार इस मुद्दे पर खामोश है, कोई कदम नहीं उठा रही। आज संसद परिसर में कांग्रेस के सांसदों ने प्रदर्शन कर, बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों व अल्पसंख्यकों के संरक्षण की मांग की। 
 
कांग्रेस ने सोमवार को भी इस विषय को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया था। केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान भी यह विषय उठाया था। वह सोमवार को फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में फिलिस्तीन लिखा हुआ हैंडबैग लेकर संसद पहुंची थीं।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: वन नेशन, वन इलेक्शन पर लोकसभा में हंगामे के आसार, भाजपा, कांग्रेस ने जारी किया व्हिप