परिवारवाद, भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार ही कांग्रेस की रीति-नीति है : प्रधानमंत्री मोदी

Webdunia
शुक्रवार, 3 नवंबर 2023 (01:09 IST)
PM Modi's election rally in Chhattisgarh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि परिवारवाद, भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार ही कांग्रेस की रीति-नीति है। प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी बाहुल्य बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार पर भारी भ्रष्टाचार में शामिल रहने का आरोप लगाया और कहा कि वह भ्रष्टाचार से लगातार लड़ते रहेंगे।
 
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया, कांग्रेस ने सबसे बड़ा धोखा छत्तीसगढ़ के हमारे युवाओं के साथ किया है। जो वादे किए, वे पूरे नहीं किए बल्कि पीएससी (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) को इन्होंने कांग्रेस कमेटी का दफ्तर बना दिया। पीएससी परीक्षा में कांग्रेस नेताओं के बच्चों का चयन किया गया। आपके बच्चों को बाहर कर दिया गया।
 
उन्होंने आरोप लगाया, परिवारवाद, भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार, यही कांग्रेस की नीति है और यही कांग्रेस की रीति है। प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा, आपके बच्चों की चिंता मोदी को है, भाजपा को है, इसलिए मैं छत्तीसगढ़ के युवाओं से कहूंगा, छत्तीसगढ़ को लूटने वाला, युवाओं को धोखा देने वाला, कितना भी ताकतवर क्यों न हो, मोदी की गारंटी है कि जिसने छत्तीसगढ़ को लूटा है, उसको सब कुछ लौटाना पड़ेगा। यह मोदी की गारंटी है, लूटने वाला, एक भी नहीं बचने वाला है।
 
उन्होंने यह भी कहा कि जब भाजपा ने आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया तो उनका भी कांग्रेस ने अपमान किया। प्रधानमंत्री ने कहा, भाजपा ने एक आदिवासी परिवार की बेटी को राष्ट्रपति बनाने का फैसला किया, लेकिन कांग्रेस ने उनका भी विरोध किया। उनके खिलाफ प्रचार किया, भला-बुरा कहा। कांग्रेस का यह विरोध भाजपा के विरुद्ध नहीं था बल्कि यह आदिवासी बेटी के विरोध में था। छत्तीसगढ़ के हर आदिवासी को, आदिवासी बेटी का यह अपमान हमेशा याद रखना है और कांग्रेस को इसकी सजा देनी है।
 
उन्होंने लोगों से पूछा, आदिवासी बेटी के अपमान का बदला लेंगे न? कांग्रेस को सजा देंगे न? प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां कांग्रेस रहेगी वहां विकास नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा, भाजपा का संकल्प छत्तीसगढ़िया पहचान को सशक्त करने का है। भाजपा का संकल्प हर गरीब, आदिवासी पिछड़ों के हितों की रक्षा करना है। भाजपा का संकल्प छत्तीसगढ़ को देश के टॉप राज्यों में लाने का है। आप याद रखिए कांग्रेस और विकास में 36 का आंकड़ा है, जहां कांग्रेस रहेगी वहां विकास नहीं हो सकता।
 
उन्होंने कहा, यह चुनाव सिर्फ विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं है, बल्कि यह आपके भविष्य, आपके बच्चों के भविष्य का फैसला करने का चुनाव है। मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया, बीते पांच वर्ष के दौरान कांग्रेस के नेताओं के बंगले, उनकी कारों का विकास हुआ है। बस्तर के गरीब, दलित, पिछड़ों, आदिवासी परिवारों को क्या मिला...।
 
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में राज्य सरकार पर रोड़े अटकाने का आरोप लगाया और कहा, मैंने देखा कि देशभर में तो मैं काम कर पाता हूं, यहां गरीबों के घर बनने में (राज्य सरकार द्वारा) रोड़े अटकाए जाते हैं। उनको चिंता है कि यदि गरीब को घर मिल जाएगा तो मोदी का जय जयकार करेगा, इसलिए गरीबों का घर मत बनने दो।
 
उन्होंने कहा, आज वादा करता हूं कि राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद पीएम आवास योजना के काम को और तेज किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि हर क्षेत्र, हर वर्ग तक विकास का लाभ पहुंचे, सबको सम्मान का जीवन मिले यह भाजपा की नीति है। उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण किसी का नहीं, विकास से वंचित भी कोई न रहे, यही भाजपा की नीति है।
 
मोदी ने कहा कि भाजपा ने पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के लिए लगातार काम किया। उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। मेडिकल के ऑल इंडिया कोटे में ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था की। कांग्रेस ने ओबीसी को क्या दिया? सिर्फ धोखा। मुझे भी नहीं छोड़ा।
 
वर्ष 2013-14 में चुनाव के मैदान में आया तो मुझे गाली इसलिए देते थे क्योंकि मैं ओबीसी समाज से आता हूं। उन्होंने वादा किया कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई मातृभाषा में होगी जिससे गरीब घर के बच्चों को लाभ मिलेगा।
 
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र में कांग्रेस सरकार नहीं है इसलिए वह जिस राज्य में सत्ता में है, वहां भारी भ्रष्टाचार कर रही है। मोदी ने कहा, कांग्रेस कभी भी नेक नीयत से काम नहीं कर सकती। 10 साल पहले केंद्र सरकार में लाखों करोड़ रुपए के घोटाले करके कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भर ली थी।
 
अब 10 साल से कांग्रेस केंद्र सरकार में नहीं है जिससे उसकी तिजोरी खाली हो रही है। इसलिए जहां-जहां राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां के गरीब लोगों को कांग्रेस अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए लूट रही है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस ने पिछले पांच साल यही किया है। यहां कहा जाता है 30 टका कका, आपका काम पक्का। प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार पर गोबर खरीद योजना तथा मक्का प्रोसेसिंग प्लांट में भी घोटाला करने का आरोप लगाया।
 
उन्होंने कहा, आज मैं बहुत बड़ा खुलासा छत्तीसगढ़ के लोगों के सामने कर रहा हूं। कांग्रेस ने दावा किया है कि यहां छत्तीसगढ़ में 300 से अधिक गोवर्धन संयंत्र शुरू किए गए हैं। केंद्र सरकार ने जब इसकी जांच की तब सामने आया कि इनमें करीब 250 गोवर्धन संयंत्र फर्जी हैं या बंद पड़े हैं या कागज पर हैं।
 
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने गौ माता के नाम पर पशुपालकों को धोखा दिया। प्रधानमंत्री ने वादा किया कि भाजपा सरकार बनते ही तेंदूपत्ता खरीद का विस्तार किया जाएगा तथा तेंदूपत्ता की अच्छी कीमत पर खरीदी होगी। प्रधानमंत्री ने कहा, विकसित भारत के लिए छत्तीसगढ़ का तीव्र गति से विकास आवश्यक है। अगले पांच साल में हमें समृद्ध छत्तीसगढ़ की नींव मजबूत करनी है।
 
उन्होंने राज्य में भाजपा की जीत होने का भरोसा जताया और कहा, मैं यहां आपको छत्तीसगढ़ में भाजपा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने आया हूं। छत्तीसगढ़ में बस्तर क्षेत्र के 12 विधानसभा सीटें उन 20 सीटों में शामिल हैं जहां पहले चरण में सात नवंबर को मतदान होगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

LIVE: PM मोदी बोले- महाराष्ट्र ने कुर्सी फर्स्ट को नकारा, कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती

15 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

LIVE: महाराष्ट्र में महायुति की जीत को उद्धव ठाकरे ने बताया सुनामी

अगला लेख
More