Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बेंगलुरु में PM मोदी ने किया 'मेगा' रोड शो, प्रचार के आखिरी फेज में BJP ने झोंकी ताकत

हमें फॉलो करें बेंगलुरु में PM मोदी ने किया 'मेगा' रोड शो, प्रचार के आखिरी फेज में BJP ने झोंकी ताकत
, रविवार, 7 मई 2023 (18:17 IST)
Karnataka Elections 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रविवार सुबह बेंगलुरु में 8 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के अभिवादन के लिए उनके प्रशंसकों का हुजूम सड़कों पर उमड़ पड़ा। जवाब में प्रधानमंत्री ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

न्यू थिप्पसंद्र में केंपेगौड़ा की प्रतिमा से ट्रिनिटी सर्कल तक यह रोड शो डेढ़ घंटे तक चला। सूत्रों के मुताबिक, रोड शो की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री ने केंपेगौड़ा (बेंगलुरु के संस्थापक) की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि रोड शो पूर्व और मध्य बेंगलुरु में लगभग छह विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा।

रोड शो के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए वाहन में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर और बेंगलुरु सेंट्रल के सांसद पीसी मोहन भी सवार थे। विशेष वाहन में सवार मोदी ने सड़क के दोनों ओर तथा इमारतों में खड़े लोगों के अभिवादन के प्रतिउत्तर में हाथ हिलाया। इस दौरान, कई लोग ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे थे। ढोल की आवाज के बीच पूरा माहौल किसी जश्न के समान प्रतीत हो रहा था।

उत्साहित लोगों ने प्रधानमंत्री के काफिले पर पुष्प फेंके। बदले में प्रधानमंत्री ने भी लोगों की ओर फूल उछाले।त्रिनिटी सर्किल में रोड शो के समाप्त होने पर प्रधानमंत्री ने पुन: हाथ जोड़कर लोगों का अभिभावदन किया। इससे पहले, आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि पूरे मार्ग पर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं, जिनमें रोड शो को बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराए जाने के लिए सड़कों पर अवरोधक लगाए जाना शामिल है।

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई से जुड़े सूत्रों के अनुसार, रोड शो के दौरान सड़क के किनारे हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए थे। पूरे मार्ग में भाजपा के झंडे लगाए गए थे और पार्टी समर्थकों ने केसरिया रंग की शॉल व टोपी पहन रखी थी। इससे पूरा मार्ग केसरिया रंग से रंगा प्रतीत हो रहा था।

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में रोड शो वाले मार्ग पर कई स्थानों पर सांस्कृतिक दलों को भी तैनात किया गया था। एक स्थान पर पूर्व सैनिक प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए इकट्ठा हुए थे। भाजपा ने रविवार को दोपहर में होने जा रही राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को मोदी के दो दिवसीय रोड शो के कार्यक्रम में बदलाव किया था।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने शनिवार को बेंगलुरु में एक रोड शो किया था और बागलकोट जिले के बादामी व हावेरी में दो रैलियों को संबोधित किया था। फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

निवेशकों को पसंद आ रहा Silver ETF, 1800 करोड़ रुपए हुआ परिसंपत्ति आधार