Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PM मोदी ने जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला से की बात, आतंकवाद और नागरिकों को लेकर साझा की चिंता

हमें फॉलो करें Narendra Modi
नई दिल्ली , मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 (00:48 IST)
Conversation between Prime Minister Modi and King Abdullah : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल-हमास संघर्ष के बीच सोमवार को जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से बात की तथा दोनों नेताओं ने आतंकवाद, हिंसा और नागरिकों की जान जाने को लेकर चिंताएं साझा कीं। मोदी ने कहा, सुरक्षा और मानवीय स्थिति के शीघ्र समाधान के लिए ठोस प्रयासों की आवश्यकता है।
 
मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि सुरक्षा और मानवीय स्थिति के शीघ्र समाधान के लिए ठोस प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से बात की। पश्चिम एशिया क्षेत्र के घटनाक्रम पर विचारों का आदान-प्रदान किया। हम आतंकवाद, हिंसा और नागरिकों की जान जाने के बारे में चिंताओं को साझा करते हैं। सुरक्षा और मानवीय स्थिति के शीघ्र समाधान के लिए ठोस प्रयासों की आवश्यकता है।
 
इजराइल ने हमास के नियंत्रण वाली गाजा पट्टी पर हमला शुरू कर दिया है क्योंकि इस समूह से जुड़े आतंकवादियों ने हाल में इजरायल पर किए गए हमले में बड़ी संख्या में नागरिकों सहित सैकड़ों लोगों की जान ले ली थी।
 
सोमवार को 17वें दिन भी युद्ध जारी रहा। हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कम से कम 5,087 फलस्तीनी मारे गए हैं और 15,270 अन्य घायल हुए हैं।(भाषा) Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत-पाकिस्तान बंटवारे के 76 साल बाद करतारपुर में मिले चचेरे भाई-बहन