Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

आंध्र प्रदेश और केरल में सबसे महंगा है पेट्रोल, जानिए कहां है सबसे सस्ता...

हमें फॉलो करें Petrol and Diesel Price

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , रविवार, 17 मार्च 2024 (14:50 IST)
Petrol and Diesel Price : देश में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में पेट्रोल और डीजल सबसे महंगा है। वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दिल्ली और पूर्वोत्तर जैसे छोटे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में वाहन ईंधन के दाम सबसे कम हैं। उद्योग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। स्थानीय बिक्री कर या मूल्य वर्धित कर (वैट) की दरों में अंतर की वजह से विभिन्न राज्यों में वाहन ईंधन कीमतों में भिन्नता होती है।
 
सार्वजनिक क्षेत्र की तीनों पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने पिछले सप्ताह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की कटौती की है। इससे पहले करीब दो साल से वाहन ईंधन कीमतों में संशोधन नहीं हुआ था।
 
कई राज्यों में अब भी 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक : इस कटौती से लोगों को कुछ राहत मिली लेकिन ऊंचे मूल्य वर्धित कर की वजह से कई राज्यों में अब भी वाहन ईंधन 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक है। वाईएस जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी सरकार के शासन वाले आंध्र प्रदेश में पेट्रोल सबसे महंगा 109.87 रुपए प्रति लीटर है। इसके बाद लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) शासित केरल का नंबर आता है। वहां एक लीटर पेट्रोल 107.54 रुपए में बिक रहा है। कांग्रेस शासित तेलंगाना में पेट्रोल की कीमत 107.39 रुपए प्रति लीटर है।
 
बीजेपी शासित राज्य भी पीछे नहीं हैं : भोपाल में पेट्रोल की कीमत 106.45 रुपए प्रति लीटर, पटना में 105.16 रुपए (जेडी-यू के साथ गठबंधन में बीजेपी), जयपुर में 104.86 रुपए और मुंबई में 104.19 रुपए प्रति लीटर है। ममता बनर्जी के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शासित पश्चिम बंगाल में पेट्रोल की कीमत 103.93 रुपए प्रति लीटर है।
आंकड़ों के अनुसार, जिन अन्य राज्यों में पेट्रोल का दाम 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक है उनमें ओडिशा (भुवनेश्वर में 101.04 रुपए प्रति लीटर), तमिलनाडु (चेन्नई में 100.73 रुपए) और छत्तीसगढ़ (रायपुर में 100.37 रुपए) शामिल हैं।
 
यहां है सबसे सस्ता पेट्रोल : अंडमान और निकोबार द्वीप में पेट्रोल सबसे सस्ता है जहां यह 82 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इसके बाद सिलवासा और दमन है जहां यह 92.38-92.49 रुपए प्रति लीटर है। अन्य छोटे राज्यों में भी पेट्रोल सस्ता है। इनमें दिल्ली (94.76 रुपए प्रति लीटर), पणजी (95.19 रुपए), आइजोल (93.68 रुपए) और गुवाहाटी (96.12 रुपए) शामिल हैं।
डीजल कीमतों की बात की जाए, तो आंध्र प्रदेश के अमरावती में यह ईंधन 97.6 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इसके बाद केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में यह 96.41 रुपए प्रति लीटर, हैदराबाद में 95.63 रुपए और रायपुर में 93.31 रुपए प्रति लीटर है। भाजपा शासित महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार में डीजल का दाम 92 से 93 रुपए प्रति लीटर है। ओडिशा और झारखंड में भी डीजल का दाम इतना ही है।
 
यहां है सबसे सस्ता डीजल : अंडमान और निकोबार द्वीप में डीजल सबसे सस्ता है जहां यह लगभग 78 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। महानगरों में दिल्ली में वैट सबसे कम है। दिल्ली में डीजल 87.66 रुपए प्रति लीटर है, जबकि गोवा में इसकी कीमत 87.76 रुपए प्रति लीटर है। ईंधन कीमतों में कटौती पर गोल्डमैन सैक्श ने कहा कि तीनों पेट्रोलियम कंपनियों विपणन कंपनियों का शुद्ध विपणन मार्जिन 1.7-2.7 रुपए प्रति लीटर से घटकर 80-90 पैसे प्रति लीटर रह जाएगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mahadev betting app मामले में भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ीं, पूर्व सीएम के खिलाफ 7 धाराओं में FIR