नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई नेताओं ने देश के महान शास्त्रीय गायकों में शुमार पंडित जसराज (Pandit Jasraj) के निधन (death) पर शोक प्रकट किया है। पंडित जसराज ने अमेरिका के न्यूजर्सी में सोमवार प्रात: अंतिम सांस ली। उनका हृदय गति रुकने से निधन हुआ। उनकी बेटी दुर्गा जसराज (Durga Jasraj) ने यह जानकारी दी। वह 90 साल के थे।
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट करके कहा, 'संगीत विभूति एवं अद्वितीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन से दु:ख हुआ। पद्म विभूषण से सम्मानित पंडितजी ने 8 दशकों की अपनी संगीत यात्रा में लोगों को भावपूर्ण प्रस्तुतियों से आनंद विभोर किया।' उन्होंने कहा, 'उनके परिवार, मित्रगण एवं संगीत-पारखी लोगों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं!'
उपराष्ट्रपति नायडू ने एक ट्वीट में कहा कि पंडित जसराज का निधन भारतीय संगीत के लिए भारी क्षति है। उन्होंने कहा, 'प्रख्यात संगीतविद् और गायक पंडित जसराज जी के निधन पर दु:खी हूं, उनका निधन भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को आशीर्वाद दें। ओम शांति।'
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘पंडित जसराज जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से भारतीय शास्त्रीय विधा में एक बड़ी रिक्तता पैदा हो गई है। न केवल उनका संगीत अप्रतिम था, बल्कि उन्होंने कई अन्य शास्त्रीय गायकों के लिए अनोखे मार्गदर्शक के रूप में एक छाप छोड़ी। उनके परिवार और समस्त विश्व में उनके प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।’ मोदी ने अपने ट्वीट के साथ पंडित जसराज के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें भी ट्विटर पर डाली, जिनमें वह उन्हें सम्मानित कर रहे हैं।
जादुई आवाज हमेशा गूंजती रहेगी : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने शोक संदेश में कहा, 'संगीत मर्तांड पंडित जसराज जी अतुल्यनीय कलाकार थे, जिन्होंने अपनी जादुई वाणी से भारतीय शास्त्रीय संगीत को नया आयाम दिया। उनका निधन निजी क्षति के समान है। उनकी अद्वितीय रचनाएं हमेशा हमारे दिलोदिमाग में गूंजती रहेंगी। दिवंगत के परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। ओम शांति।'
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि पंडित जसराज ने शास्त्रीय गायन को एक नई ऊंचाई दी। उनके निधन से शास्त्रीय संगीत के एक युग का अन्त हो गया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुये शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।