Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

हैदराबाद हाउस में मिले मोदी और मैक्रों

हमें फॉलो करें हैदराबाद हाउस में मिले मोदी और मैक्रों
नई दिल्ली , शनिवार, 10 मार्च 2018 (11:49 IST)
नई दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शनिवार सुबह हैदराबाद हाउस में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच आज कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। 
 
इससे पहले मैक्रों ने राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक स्वागत समारोह के दौरान कहा कि मैं भारत आकर बहुत खुश हूं और स्वयं को गौरवाविंत महसूस कर रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत वर्ष जुलाई में अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान मुझे अपने देश आने का न्यौता दिया था। मेरा इरादा दोनों देशों के बीच खास कर, रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में सहभागिता का एक नए युग की शुरुआत करने का है।
 
उन्होंने दोनों देशों के संबंधों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि मैं समझता हूं कि हमारे बीच बहुत बेहतर तालमेल है। दो महान लोकतांत्रिक देशों के बीच संबंध ऐतिहासिक हैं।
 
इससे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगित मैरी क्लाउड मैक्रों का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया। श्री मैक्रों के साथ उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य भी आए हुए हैं।
 
मैक्रो अपनी यात्रा के दौरान यहां दो दिन के सौर गठबंधन सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन 10 से 11 मार्च तक राजधानी दिल्ली में होगा। इस सम्मेलन में लगभग 60 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तर कोरिया से बातचीत से पहले ट्रंप ने रखी यह शर्त...