श्रद्धालुओं के लिए 'कुंभ जियोफोन' का धमाकेदार ऑफर

Webdunia
सोमवार, 7 जनवरी 2019 (20:09 IST)
मुंबई। प्रयागराज में 55 दिन चलने वाले कुंभ मेले के श्रद्धालुओं के लिए जियोफोन ने धमाकेदार ऑफर पेश किया है। हर भारतीय को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में जियोफोन का यह धमाकेदार ऑफर इसी कड़ी में एक कदम है, विशेषकर उन लोगों के लिए जो स्मार्टफोन का खर्च नहीं उठा पाते हैं। कुंभ जियोफोन मेले की हर छोटी से छोटी जानकारी से लैस होगा और एक खास एक्सचेंज ऑफर के तहत 501 रुपए की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध रहेगा।
 
 
कुंभ के दौरान 13 करोड़ से ज्यादा लोग प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाएंगे और यह दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन माना जाता है। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 4जी डाटा सुविधाओं के साथ कुंभ जियोफोन अत्यंत उपयोगी साबित होगा, क्योंकि इसके माध्यम से श्रद्धालु ट्रेन और बस स्टैंड से जुड़ीं सूचनाओं के अलावा किस दिन कौन सा स्नान है, इसकी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। यही नहीं, फोन में इमर्जेंसी हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध रहेंगे।
 
कुंभ आयोजन में अकसर यह होता है कि लोगों के नाते-रिश्तेदार लापता हो जाते हैं। ऐसे में कुंभ जियोफोन आपकी मदद के लिए उपलब्ध रहेगा। इस फोन में 'फैमिली लोकेटर' नाम से एक विशेष प्रकार का फीचर दिया गया है जिसकी मदद से जिससे आपके लापता रिश्तेदार की लोकेशन तुरंत पता चल जाएगी।
 
'कुंभ जियोफोन' केवल सूचनाओं का ही जरिया नही है। इसमें उपलब्ध जियो टीवी पर श्रद्धालु कुंभ मेले के खास पर्वों और कार्यक्रमों का वीडियो प्रसारण भी देख सकेंगे। भक्ति संगीत के लिए कुंभ रेडियो भी उपलब्ध है। यही नहीं, 'कुंभ जियोफोन' में यू-ट्यूब, फेसबुक और वॉट्सएप जैसे प्रमुख सोशल मीडिया एप्स पहले से ही मौजूद हैं। इन एप्स के जरिए प्रयागराज से श्रद्धालु देश-विदेश में अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से सीधे तौर पर जुड़े रहेंगे।
 
एक खास एक्सचेंज ऑफर के तहत 501 रुपए की प्रभावी कीमत पर 'कुंभ जियोफोन' उपलब्ध रहेगा। किसी भी कंपनी के कोई भी 2जी/3जी या 4जी फोन को इससे से बदला जा सकता है। संयुक्त ऑफर के तहत एक्टिवेशन के समय कुंभ जियोफोन के लिए रिफंडेबल सिक्योरिटी के रूप में सिर्फ 501 रुपए देने होंगे और साथ ही 594 रुपए का रिचार्ज कराना होगा जिसमें उसे 6 महीनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा हासिल होगा। यही नहीं, 'कुंभ जियोफोन' के ग्राहकों को हर दिन हजारों रुपए के इनामी वाउचर और 4जी डेटा जीतने का अवसर भी मिलेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More